बगहा : बगहा के रामनगर में भगत सिंह चौक के समीप एक कपड़ा व्यवसायी पर चाकू से दिनदहाड़े हमला कर दिया गया है. जिसमें व्यवसायी घायल हो गया है. घायल व्यवसायी को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला  
बताया जाता है कि आपसी रंजिश की वजह से चाकूबाजी की यह घटना हुई है. फिलहाल कपड़ा व्यवसायी को स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में प्राथमिक इलाज के बाद GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया है. व्यवसायी की पहचान विजय गुप्ता के रूप में हुई है. रामनगर PHC के एमओ डॉ आर्या ने बताया कि फिलहाल व्यवसायी की हालत ठीक है बावजूद इसके बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर के मुताबिक व्यवसायी के माथे पर चाकू से हमला किया गया है लिहाजा उसका मरहम पट्टी और सिटी स्कैन करा कर रेफर कर दिया गया है.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
बता दें कि अस्पताल में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. बगहा पुलिस जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में जहां दहशत का माहौल है वहीं पुलिस प्रशासन कार्यशैली को लेकर चिंता बढ़ गई है क्योंकि जिस तरह से चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं तो वहीं अब जानलेवा हमला भी कारोबारियों को सकते में डाल दिया है.


इनपुट - इमरान अजीजी


ये भी पढ़िए- झारखंड के खूंटी में पागल कुत्ते ने 35 लोगों को काटा, उपायुक्त के लिए 'छोटी बात'