Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी सरगर्मी दिखाई देने लगी है. नेताओं का अपना काम शुरू हो गया है. जिसको जिस दल में चुनाव से पहले जाना है. वह इस इस दिशा में काम करना शुरू कर चुके हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को दोहरा झटका उनकी पार्टी के नेताओं ने दिया है. जिससे राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है. दरअसल, चिराग पासवान की पार्टी के दो बड़े नेताओं ने दल छोड़ दिया और अपना नया ठिकाना तलाश लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को दो बड़े झटके लगे है. एलजेपी आर के संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह और राष्ट्रीय महासहिव और पूर्व विधायक सतीश कुमार ने एलजेपीआर को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो चुके हैं.


बिहार शरीफ पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान सतीश कुमार ने राजद कार्यालय में विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में विधि-व्यवस्था ध्वस्त है. इस सरकार में कोई काम नहीं हो रही है. काननू व्यवस्था पूरी रह से चरमा गई है.


यह भी पढ़ें:जिस नीतीश को चिराग ने बताया था ‘संस्कारहीन’, अब उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव


उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जीत का विश्वास जताया और चिराग पासवान पर निशाना साधा. सतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के वक्त हिंदू मुसलमान के नाम पर सेकुलरिज्म की धज्जियां उड़ाने वाले गंगा जमुना तहजीब को बर्बाद करने वाले के साथ चिराग पासवान ने बीजेपी से दोस्ती कर ली.


रिपोर्ट: ऋषिकेश


यह भी पढ़ें:श्याम रजक को नीतीश कुमार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया JDU का राष्ट्रीय महासचिव


यह भी पढ़ें:झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी लव और लैंड जिहाद के संरक्षक: अनुराग ठाकुर


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!