Bihar Crime: शादी करने निकली बारात, शव लेकर लौटी... जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar Crime: बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां शादी में बारात गए युवक की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई है. बारात नालंदा के बरहोग गांव से नेरुत गई थी, जहां जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
Bihar Crime: नालंदा: बिहार में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है. जहां शादी में बारात गए एक युवक की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई है. ये पूरा मामला नालंदा के बरहोग गांव का है. जहां बरहोग गांव निवासी ज्वाला महतो के पुत्र शंकर कुमार की शादी थी. शादी समारोह में बारात गए एक युवक की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. बरहोग गांव निवासी शंकर कुमार की शादी बीते बुधवार को थी. जिसके लिए देर रात बरहोग गांव से नेरुत बारात गई थी. इसमें युवक त्रिलोकी कुमार भी शादी में शिरकत करने के लिए बारात में गया हुआ था.
ये भी पढ़ें: Gold Price: आज खरीदने जा रहे है सोना या चांदी तो पहले यहां देख लें नया अपडेट, चेक करें 24 कैरेट और 22 कैरेट का गोल्ड रेट?
जयमाला के वक्त हर्ष फायरिंग में युवक की मौत
घटना के संबंध में मृतक के भाई त्रिवेणी कुमार ने बताया कि जयमाला के वक्त ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की गई थी. इसी दौरान जयमाला मंडप के पास खड़े त्रिलोक कुमार को गोली लग गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने युवक की हत्या का लगाया आरोप
युवक की मौत के बाद परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या हर्ष फायरिंग के आड़ में की गई है. वहीं, इस घटना के बाद शादी समारोह में भाग दौड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने पर सारे थाना पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर सब को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है. वहीं, स्थानीय पुलिस भी हर्ष फायरिंग में ही युवक की मौत की बात कह रही है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इनपुट - ऋषिकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!