Nalanda News: नालंदा में फिर बहा खून, बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को मारी गोली
Nalanda News: पीड़ित परिवार ने मेघी नगमा पंचायत के मुखिया और पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Nalanda Crime News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते रहते हैं. वहीं प्रदेश में अपराधिक घटनाओं पर लगाने के लिए सीएम नीतीश भी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से सीएम के गृह जिले नालंदा की गलियां खून से लाल हो गईं. अज्ञात बदमाशों ने बुधवार (27 नवंबर) को बिहारशरीफ प्रखंड के मेघी नगमा पंचायत पैक्स से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया.
बताया जा रहा है कि नालंदा जिले में बुधवार को चार प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई. मेघी नगमा पंचायत पैक्स से चुने गए पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद के घर में जश्न का माहौल था. इसी दौरान कुछ बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए. बदमाशों ने शिवचरण प्रसाद के बेटे को भी खूब पीटा. परिजनों की ओर घायल शिवचरण प्रसाद को पहले सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
घटना के संबंध में शिवचरण प्रसाद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हमले में मेघी नगमा पंचायत के मुखिया और पूर्व पैक्स अध्यक्ष शामिल है. इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द ही अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
रिपोर्ट- ऋषिकेश
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!