नालंदा: बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में आज शाम विमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. राजगीर स्टेडियम में होने वाले इस रोमांचक मैच में भारत की टीम चीन के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस बड़े मुकाबले को देखने के लिए खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 के आयोजक के अनुसार स्टेडियम के बाहर सुबह से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी है. लोग लंबी कतारों में खड़े होकर मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से आए खेल प्रेमी टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे हैं. हर ओर भारत के झंडे लहराते हुए और 'इंडिया-इंडिया' के नारों से माहौल देशभक्ति से भर गया है. साथ ही इस टूर्नामेंट के दौरान भारत की महिला हॉकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. सेमीफाइनल में भारत ने दमदार खेल दिखाते हुए जापान को हराया था, वहीं चीन ने अपने मजबूत खेल से कोरिया को मात दी थी. फाइनल में दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगाएंगी.


साथ ही स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ आसपास के राज्यों से भी लोग इस ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनने के लिए राजगीर पहुंचे हैं. स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मैच शांति और सुचारू रूप से संपन्न हो सके. फैंस का कहना है कि भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाती आ रही है, और उन्हें पूरा भरोसा है कि फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम करेगी. वहीं, कोच और खिलाड़ियों ने भी फाइनल से पहले आत्मविश्वास जाहिर करते हुए कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और देश को गर्व का मौका देने के लिए तैयार हैं.


राजगीर का स्टेडियम आज इतिहास रचने का गवाह बनने वाला है. इस मुकाबले से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि महिला हॉकी को भी एक नई पहचान मिलेगी. सभी की नजरें शाम के इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं, जो भारत और चीन की बेहतरीन टीमों के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले का नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन इस आयोजन ने महिला हॉकी के प्रति जागरूकता और समर्थन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.


इनपुट- निषेद कुमार


ये भी पढ़िए-  बिश्नोई गैंग की धमकियों पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर का बयान, देखें...