Jharkhand election 2019: पीएम मोदी ने कहा कि इस बार झारखंड के मतदाताओं ने डर और भय से मुक्त होकर मतदान किया है. इस बार भी हर तरफ एक ही आवाज है- झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा.
Trending Photos
साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) अपने अंतिम दौर पर पहुंच चूका है. अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को भोगनाडीह के सिद्धो-कान्हू जन्मस्थल पर एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मेरी ये अंतिम सभा वीरों की घाटी और बाबा बागेश्वर नाथ के सानिध्य में हो रही है.'
उन्होंने कहा, 'झारखंड में 4 चरणों का मतदान हो चुका है और हर चरण में भारी एवं शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. झारखंड के मतदाताओं ने डर और भय से मुक्त होकर मतदान किया है. इस बार भी हर तरफ एक ही आवाज है- झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा.'
झारखंड में 4 चरणों का मतदान हो चुका है और हर चरण में भारी एवं शांतिपूर्ण मतदान हुआ हैl
झारखंड के मतदाताओं ने डर और भय से मुक्त होकर मतदान किया हैl
इस बार भी हर तरफ एक ही आवाज है - झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा: पीएम मोदी
— BJP (@BJP4India) December 17, 2019
'मोदी को मिल रहा स्नेह विपक्ष को पच नहीं रहा'
पीएम मोदी ने कहा, 'आपका यही स्नेह, आपका यही आशीर्वाद तो जेएमएम (JMM), कांग्रेस (Congress), आरजेडी (RJD) और देशभर के वामपंथियों को परेशान करता है. मोदी को, बीजेपी को मिल रहा, देश का प्यार इनको पच नहीं रहा है.'
उन्होंने कहा, 'वो राजनीति करते रहे, सबको डराते रहे, देश अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार करता रहा. हम राष्ट्र नीति पर चले और अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता बन गया.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्ष दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आर्टिकल-370 को लेकर भी इन्होंने यही डर दिखाया, कि बवाल हो जाएगा, देश के टुकड़े हो जाएंगे. इन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलगाव बढ़ने दिया, आतंकवाद बढ़ने दिया, लेकिन ये फैसला नहीं लिया. आपने जब इस सेवक को फिर आदेश दिया तो, आर्टिकल-370 भी निकल गया.'
'CAA से किसी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी'
नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) पर पीएम ने कहा कि इससे किसी की भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फिर ये सफेद झूठ बोलने लगे हैं, लोगों को डराने लगे हैं. कांग्रेस, उसके जैसे दलों और उसके वामपंथी इकोसिस्टम ने पूरी ताकत झोंक दी है भारत के मुसलमानों को डराने के लिए.'
उन्होंने कहा, 'हमने जो कानून बनाया है वो तो हमारे पड़ोस के तीन देशों में, धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है.' पीएम ने आगे कहा, 'मैं कांग्रेस सहित उन तमाम दलों को खुली चुनौती देता हूं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वो खुलकर घोषणा करें कि वो पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने को तैयार हैं.'
इसके साथ ही पीएम ने कहा, 'कांग्रेस में साहस है तो खुलकर ये भी घोषणा करे कि वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर से आर्टिकल 370 को लागू करेगी. कांग्रेस में हिम्मत है, तो वो ये भी खुलकर घोषणा करे कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बना है, उसे रद्द कर देगी.'
'देश से झूठ बोलना बंद करे विपक्ष '
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस और इसके साथी इस चुनौती को स्वीकार करें और खुलकर ये ऐलान करें वरना देश से झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और दूसरों को अपनी ढाल बनाकर ये गुरिल्ला राजनीति करना बंद कर दें. कांग्रेस और उसके साथी देश के युवाओं को बर्बाद करने का ये खेल खेलना बंद कर दें.'
आदिवासियों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों को डराने का काम आज भी कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी वाले पहले की ही तरह कर रहे हैं. फिर यहां झूठा प्रचार किया जा रहा है, कहीं पिछड़ों को डरा रहे हैं तो कहीं आदिवासियों को डरा रहे हैं.'
'कांग्रेस की बांटो -राज करो कि नीति से हुआ देश का बंटवारा'
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की बांटो और राज करो कि इसी नीति की वजह से देश का एक बार बंटवारा हो चुका है. मां भारती के टुकड़े पहले हो चुके हैं. यही कांग्रेस है जिसने अवैध तरीके से लाखों घुसपैठियों को भारत में घुसने दिया, यहां उनको वोटबैंक के नाम पर इस्तेमाल किया.'
इसके साथी ही उन्होंने कहा, 'मेरा देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवा साथियों से भी आग्रह है कि आप अपने महत्व को समझें, जहां आप पढ़ रहे हैं, उन संस्थानों का महत्व समझें. सरकार के फैसलों और नीतियों को लेकर चर्चा करें, डिबेट करें.'
'लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें छात्र '
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर छात्रों को कुछ गलत लगता है तो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें और अपनी बात को सरकार तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि ये सरकार आपकी हर बात, हर भावना को सुनती और समझती है.
इसके साथ ही पीएम ने कहा, 'कांग्रेस और उसके साथियों को मैं यह भी कह देना चाहता हूं, वो युवाओं को बर्बाद करने के खेल खेलना बंद कर दें. किसी का भला नहीं होगा. जिन मां-बाप ने मजदूरी करके बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा है, उन बच्चों के सपनों को तहस-नहस करने का काम अपनी राजनीति के लिए मत करो.'
उन्होंने विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ' जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथियों के सिर्फ नाम अलग हैं, इनकी सोच और कारनामे एक जैसे हैं. इन्होंने झारखंड के निर्माण को लेकर भी तो इसी तरह झूठ और डर की राजनीति की थी. झारखंड जब बिहार का हिस्सा था, तब इन्होंने वहां के लोगों से झूठ बोला, उनको डराया.'
पीएम ने कहा, 'ये देश 20 साल से देख रहा है, उन्हें सिर्फ और सिर्फ मोदी से नफरत है. देशहित से जुड़ा कोई भी मुद्दा हो, वो मोदी के प्रति जो उनकी नफरत है उससे आगे देख ही नहीं पाते.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं आज कांग्रेस और उनके साथी दलों को खुलेआम चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत हैं तो, वो खुलकर घोषणा करें कि वो पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए तैयार हैं. देश उनका हिसाब चुकता कर देगा.'
बता दें कि आखिरी चरण में राज्य की 16 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होना है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलो इस चुनावी रण में पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं. इस बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने परवान चढ़ चूकी है. वहीं, इस चुनावी रण के नतीजे 23 दिसंबर को ऐलान होंगे.