साहिबगंज: PM की कांग्रेस को चुनौती, कहा- 'हिम्मत है तो सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता दें'
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar611293

साहिबगंज: PM की कांग्रेस को चुनौती, कहा- 'हिम्मत है तो सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता दें'

Jharkhand election 2019: पीएम मोदी ने कहा कि इस बार झारखंड के मतदाताओं ने डर और भय से मुक्त होकर मतदान किया है. इस बार भी हर तरफ एक ही आवाज है- झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा.

साहिबगंज: PM की कांग्रेस को चुनौती, कहा- 'हिम्मत है तो सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता दें'

साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) अपने अंतिम दौर पर पहुंच चूका है. अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को भोगनाडीह के सिद्धो-कान्हू जन्मस्थल पर एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मेरी ये अंतिम सभा वीरों की घाटी और बाबा बागेश्वर नाथ के सानिध्य में हो रही है.'

उन्होंने कहा, 'झारखंड में 4 चरणों का मतदान हो चुका है और हर चरण में भारी एवं शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. झारखंड के मतदाताओं ने डर और भय से मुक्त होकर मतदान किया है. इस बार भी हर तरफ एक ही आवाज है- झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा.'

Trending news