Nawada Dalit Tola Fire Incident: बिहार के नवादा में दलित बस्ती में दबंगों ने आग लगा दी. इस दौरान काफी बवाल भी हुआ. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने 19 सितंबर, 2024 दिन गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.


बता दें कि बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी थी. गांव के लोगों का दावा है कि काफी घर इस आग में जलकर खाक हो गए. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं.


यह भी पढ़ें:नीतीश सरकार लैंड सर्वे करवा रही है,भू-माफिया जमीन के लिए जला रहे बस्ती!पढ़ें रिपोर्ट


एक अधिकारी ने घटना के संबंध में बताया कि आगजनी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर भेजा गया. जिस भूखंड पर विवाद हुआ है उसके बारे जांच की जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.


बता दें कि इससे पहले मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया था, 'एक देश, एक चुनाव' की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा दी गयी मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैंड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना जरूरी.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:'जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे', पटना में लैंड अधिग्रहण का लोगों ने किया विरोध


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!