Lok Sabha Election 2024: नवादा में कुल 17 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा, दिलचस्प रहेगा मुकाबला
नवादा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है.
नवादा: नवादा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. जिनमें गौतम कुमार बबलू-भागीदारी पार्टी (पी), श्रवण कुमार-राष्ट्रीय जनता दल, गनौरी पंडित-पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), मुरारी कुमार-स्वतंत्र, दामोदर प्रसाद कुशवाहा-स्वतंत्र, विवेक ठाकुर-भारतीय जनता पार्टी, आलोक कुमार-स्वतंत्र, आनंद कुमार-समता मूलक संग्राम दल (स्वतंत्र), रंजीत कुमार-बहुजन समाज पार्टी, आनंद कुमार वर्मा-भारत जन जागरण दल, संजय प्रसाद-भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी, विनोद यादव-स्वतंत्र, गुंजन कुमार-स्वतंत्र, चंदन कुमार-अपना किसान पार्टी, रामकृपाल शरण-लोक शक्ति, मो0 मुकीम उद्दीन-समाज शक्ति पार्टी, शशि कुमार-राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी शामिल है.
नवादा में दिलचस्प होगा मुकाबला
नवादा लोकसभा क्षेत्र से वैसे तो कुल 17 लोगों ने नामांकन कराया है, लेकिन नाम वापसी और स्क्रूटनी की प्रक्रिया बाकी है. इन प्रक्रिया के बाद जो लोग चुनाव में बचेंगे, उनमें दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं. सबसे ज्यादा 04 लोगों पर नवादा के मतदाताओं की निगाहें टिकी है. जिनमें भाजपा के विवेक ठाकुर ,राजद के श्रवण कुशवाहा और निर्दलीय भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह और राजद से बागी निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव शामिल है. इन चारों में कड़ी मुकाबला हो सकता है ,लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा ,यह जनता तय करेगी .
पहले चरण में होंगे मतदान
नवादा लोकसभा का चुनाव पहले ही चरण में 19 अप्रैल को होगा. 22 लाख 67 हजार 604 मतदाता 2043 केंद्रों पर अपना वोट डाल सकेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 1180395 और महिला मतदाता 1087058 हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 151 है. इस बार 45 फीसदी से अधिक युवा मतदाता वोट डालेंगे. 20 से 29 साल के युवाओं की भूमिका चुनाव में महत्वपूर्ण रहेगी. इन आयु के कुल मतदाता 345192 हैं, जो चुनाव में वोट डालेंगे. इसके बाद 30 से 39 वर्ष के युवाओं की संख्या 25.35 प्रतिशत हैं.
परिसीमन से पहले नवादा एससी आरक्षित सीट थी
परिसीमन से पहले नवादा एससी आरक्षित सीट हुआ करती थी, लेकिन 2009 के चुनाव से पहले इसे सामान्य सीट में बदल दिया गया. 2009 और 2014 में यहां बीजेपी ने कब्जा जमाया. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने गठबंधन की सहयोगी लोजपा को यह सीट दी. अभी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन सिंह नवादा से सांसद हैं. अब 2024 में किसके सिर बांधेगा सेहरा यह मतगणना बाद हीं पता चलेगा .
(इनपुट यशवंत सिन्हा)