Bihar Crime: नवादा में प्यार के बदले प्रेमियों की हत्या, लगातार 3 युवाओं के मर्डर से मचा हड़कंप, एक माह में तीन की मौत
Nawada Crime: बिहार के नवादा में युवाओं की लगातार हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. विगत एक माह में नवादा के तीन युवकों की हत्या प्रेम -प्रसंग में होने बात सामने आयी है. जिसका खुलासा नवादा एसपी अभिनव धीमान ने किया है.
नवादाः Nawada Crime: बिहार के नवादा में युवाओं की लगातार हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. विगत एक माह में नवादा के तीन युवकों की हत्या प्रेम -प्रसंग में होने बात सामने आयी है. जिसका खुलासा नवादा एसपी अभिनव धीमान ने किया है. इस तरह के घटना का उजागर होने पर नवादा वासियों को होश उड़ा दिया है. बताते चलें कि गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नवादा पुलिस के द्वारा पकरीबरावां थानाक्षेत्र में 15 दिसंबर को हुए हत्या का खुलासा नवादा एसपी अभिनव धीमान ने किया है. इस हत्याकांड का वजह भी प्रेम प्रसंग बताया गया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त 03 अभियुक्त को 04 दिनों के अंदर गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि 15 दिसंबर को पकरीबरावां पोखर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा शव की पहचान कर संलिप्त दोषियों के गिरफ्तारी हेतु विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई. जिसमें कांड में संलिप्त 03 अभियुक्त को रांची से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet: बिहार में कर्मचारियों का बढ़ गया DA, नीतिश कैबिनेट में 44 एजेंडों पर लगी मुहर
एसपी ने बताया कि मृतक सन्नी कुमार का सौरभ प्रसाद उर्फ बिद्ध के चचेरी बहन के साथ संबंध था. जिससे गांव में उसकी इज्जत खराब हो गया था. इनके द्वारा बहुत दिन से मृतक को सबक सिखाने की बात चल रही थी. 14 दिसंबर को अभियुक्त द्वारा मृतक सन्नी कुमार के साथ शराब पिया गया. उसके बाद पकरीबरावां बढौना तालाब के पास गए, जहां इनके द्वारा मृतक का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को तालाब में फेंक दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू उम्र 24 वर्ष पिता सत्येंद्र प्रसाद, ओनावों थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपुरा तथा विजय कुमार रजक उम्र 22 वर्ष पिता राजेन्द्र रजक, सरहुल नगर कॉलोनी थाना बरियातू जिला रांची एवं सत्यम कुमार उम्र 25 वर्ष पिता राजेश वर्मा करमटोनी, थाना लालपुर जिला रांची को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं दूसरा मामला 13 दिसंबर को नवादा शहर के नवीन नगर में अकौआ गांव के रहने वाले सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जहां पुलिस ने पुलिस लाइन के समीप महानंदपुर गांव से हत्यारे को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान महानंदपुर गांव निवासी राकेश सिंह के पुत्र गोलू उर्फ ऋतिक कुमार के रूप में हुई थी. अपने स्वीकारोक्ति बयान में उसने बताया कि मृतक और उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल आ रहा था और इसे यह बात पसंद नहीं थी. इसी को लेकर उसकी बहन ने एसिड भी पी लिया था. जिससे उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई थी और उसका अभी तक इलाज चल रहा है. इसी बात से नाराज होकर सोनू ने उसे फोन कर नवीन नगर बुलाया और उसकी गोली मार हत्या कर दिया.
वहीं तीसरा मामला 10 नवंबर को नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा इलाके में बाइक सहित युवक को जिंदा जलाकर दिया गया था. जहां हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि मृतक की प्रेमिका भवानी कुमारी और उसके एक अन्य प्रेमी सुधांशू कुमार ने साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतार डाला. जिसमें इन दोनों का साथ भवानी के एक नाबालिग भाई ने भी साथ दिया. नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया था कि भवानी कुमारी का मृतक प्रवीण कुमार के साथ अवैध संबंध था. जब प्रवीण रोह में कंप्यूटर क्लास चलाया करता था. लगभग 3 साल से वह उसके साथ संपर्क में था.
इसके बाद में भवानी नवादा शहर के न्यू एरिया मोहल्ले में अपने छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहने लगी. इसी दौरान उसकी दोस्ती 1 साल पूर्व एक सुधांशु कुमार नामक लड़के से हुई और दोनों के बीच में भी संबंध थे. यह बात सुधांशु को पता चली कि उसका संबंध कंप्यूटर टीचर प्रवीण कुमार के साथ है. वह उसे पसंद नहीं करता था और उसके मोबाइल में उसके साथ उसके कई फोटो और वीडियो भी देखे थे. उसे डर था कि भविष्य में वह इस फोटो वीडियो का गलत इस्तेमाल कर भवानी और उसे ब्लैकमेल भी कर सकता था. इसी बात को देखते हुए उसने अपनी प्रेमिका भवानी के साथ साजिश रच डाली और 9 नवंबर को उसे उसके मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल किया और घर आने पर उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दिया और लाश को खरीदी बिगहा में ले जाकर उसके बाइक सहित उसे जला डाला.
नवादा में लगातार प्रेम प्रसंग में युवाओं की हत्या नवादा वासियों का सिरदर्द बन गया है. नवादा पुलिस भी इसे गंभीरता से लेकर घटना के तुरंत बाद मामले का खुलासा कर रही है. बहरहाल नवादा वासियों को इस तरह के घटना से परेशानी बढ़ी हुई है.
इनपुट- यशवंत सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!