बिहारः आज गांधी मैदान में होगी NDA की संकल्प रैली, जानें क्या होगा ट्रैफिक रूट और पार्किंग व्यवस्था
Advertisement

बिहारः आज गांधी मैदान में होगी NDA की संकल्प रैली, जानें क्या होगा ट्रैफिक रूट और पार्किंग व्यवस्था

एडीए रैली को लेकर सड़क पर आवाजाही में मुश्किलें न हो, इस वजह से वाहनों के पार्किंग साथ ही ट्रैफिक की रूट में भी काफी बदलाव किए गए हैं.

गांधी मैदान में एनडीए की रैली को लेकर ट्रैफिक रूट चेंज किया गया है.

पटनाः राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज एनडीए  की संकल्प रैली में भारी भीड़ जुटने की आशंका दिख रही है. और एनडीए की रैली में पीएम मोदी खुद मौजूद होंगे लिहाजा राधानी पटना की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के लिए हर स्थान पर जवानों का स्थापित किया है.  

एनडीए की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली में लोगों का काफी हुजुम होगा. वहीं, एनडीए के नेताओं ने भी दावा किया है कि लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी. पीएम मोदी और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कई एजेंसियां भी सुरक्षा के लिए लगाई गई है.

वहीं, रैली को लेकर सड़क पर आवाजाही में मुश्किलें न हो, इस वजह से वाहनों के पार्किंग साथ ही ट्रैफिक की रूट में भी काफी बदलाव किए गए हैं.

>>रैली में भीड़ को देखते हुए गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहन रविवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वाहनों को जाने पर रोक रहेगी
>>शनिवार दोपहर दो बजे दिन से ही जेपी सेतु और पीपा पुल को वन वे कर दिया गया है. 
>>छपड़ा, वैशाली की ओर से आने वाले ही वाहनों की अनुमति होगी. 
>>डाकबंगला चौक, एसपी वर्मा रोड, पीएमसीएच से करगिल चौक, गांधी मैदान तक जाने वाले केवल पास धारक वाहन को ही जाने की अनुमति होगी.
>>आईएमए हॉल से गांधी मैदान तक जाने वाले किसी प्रकार की वाहनों पर जाने की रोक रहेगी.
>>पटना सिटी से पटना जंक्शन तक जाने वाले छोटे वाहन भिखना पहाड़ी, मछुआटोली, दिनकर गोलम्बर नाला रोड सीडीए बिल्डिंग होते हुए पटना जंक्सन तक जा सकेंगे.
>>दानापुर, दीघा से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन राजापुल, बोरिंग रोड चौराहा, दरोगा राय पथ, आरबलॉक होते हुए पटना जंक्सन तक जाएंगे.
>>दानापुर जगदेवपथ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन राजाबाजार, डुमरा चौकी, एयरपोर्ट, आरबलॉक होते हुए पटना जंक्शन तक जाएगी. 
>>ट्रेन से उतर कर गांधी मैदान तक जाने वाले समर्थक डाकबंगला, एग्जीविशन रोड होते हुए पैदल जाएंगे. 
>>पास धारक वाहन एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में पार्क की जाएगी.
>>गोलघर परिसर में मीडिया के वाहनों पार्किंग की होगी.
>>गांधी मैदान में आने वाले समर्थकों के वाहन पार्क के लिए 30 ठिकानों को चिन्हित किया गया.
>>साढ़े दस हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है. 
>>हाजीपुर, जेपी सेतु, फतुहां, गया रोड, दानापुर, मनेर, की ओर से आने वाले वाहनो को अलग अलग निर्धारित स्थल पर पार्क होगी.
>>हाजीपुर, फतुहां और गया से आने वाले बड़े वाहन ट्रांसपोर्ट नगर में पार्क करेंगे.
>>जहानाबाद, मसौढ़ी, परसा, छोटी बड़ी गाड़ियां न्यू वाईपास सड़क के दोनों फ्लैको में पार्किंग करेंगे.
>>जेपी सेतु, दानापुर से आने वाले सभी बड़े वाहन कुर्जी, दीघा गंगा घाट की ओर निर्धारित स्थलों पर पार्क किए जाएंगे.
>>बिहटा, खगौल, दानापुर, मनेर से आने वाले बड़े वाहन जगदेव पथ होते हुए भेटनरी कॉलेज में बड़े वाहनो को पार्क करना होगा.
>>जेपी सेतु, नौबतपुर, बिहटा, मनेर, से आने वाले छोटे वाहन इंड्रस्ट्रीयल एरिया में निर्धारित किए गए स्थलों पर वाहनों की पार्किंग होगी.
>>गांधी सेतु, हाजीपुर, फतुहां, गया, रूट से आने वाले छोटे वाहन न्यू वाईपास होते हुए पाटलिपुत्रा स्टेडियम में छोटे वाहनो की पार्किंग होगी.