बोरवेल में फंसी सन्नो को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी, NDRF की टीम मुंगेर रवाना
Advertisement

बोरवेल में फंसी सन्नो को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी, NDRF की टीम मुंगेर रवाना

लगभग 20 घंटे से 225 फिट गहरे बोरवेल में फंसी सन्नो को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है.

बच्ची को बचाने के लिए NDRF की टीम मुंगेर रवाना.

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में बोरवेल में फंसी बच्ची को बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है. स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी हेलीकॉप्टर से मुंगेर के लिए रवाना हो गई है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने आधुनिक उपकरण से लैश तीन सदस्यों की टीम पटना से मुंगेर के लिए रवाना किया है. परिस्थिति को देखते हुए सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

लगभग 20 घंटे से 225 फिट गहरे बोरवेल में फंसी सन्नो को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है.

बच्ची तक पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. बच्ची लगातार रो रही है. उसे खाने के लिए चॉकलेट दिया गया है. बच्ची के परिजनों के द्वारा आवाज देने पर रोने की आवाज आ रही है. रेस्क्यू के लिए भागलपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम खुदाई कर रही है. सीसीटीवी से बच्ची की गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है.

मुर्गियाचक निवासी उमेश नंदन प्रसाद साव के घर में समर्सिबल के लिए किए गए बोरिंग में मंगलवार को उनकी नतनी सन्नो (3 साल) फिसलकर गिर गई. इसके बाद परिजनों में कोलाहल मच गया. सभी लोग बच्ची को बोरिंग से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए. परिजन जब बच्ची को बाहर निकालने में असफल हो गए तो घटना की सूचना स्थानीय थाना और अन्य पदाधिकारियों की दी गई. 

इसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा, एएसपी हरिशंकर कुमार, बीडीओ डॉ पंकज कुमार, कोतवाली और पूरबसराय ओपी की टीम मौके पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई.