बिहारः जमीन विवाद में भतीजों ने किया चाचा-चाची पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar548507

बिहारः जमीन विवाद में भतीजों ने किया चाचा-चाची पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

भतीजे ने अपनी ही चाचा और चाची को धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर दिया.

भतीजों ने चाचा-चाची को घायल कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में आपसी रंजीश में भतीजे ने अपनी ही चाचा और चाची को धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद को लेकर है. जिसमें भतीजे ने चाचा-चाची पर हमला कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

पीड़ित चाचा-चाची के मुताबिक, वह दोनों अपने जमीन का नक्शा मांगने के लिए अपने भतीजों के पास गए थे. लेकिन इसी दौरान भतीजों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गंभीर रूप से घायल पीड़ित मुखलाल प्रसाद ने बताया कि वह अपने जमीन का कागजात और नक्शा मांगने के लिए भतीजों के पास गए थे. नक्शा मांगने के बाद भतीजे नाराज हो गए और तलवार, लाठी-डंडा से उनके ऊपर हमला कर दिया. जिससे उनके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी.

वहीं, जब उनकी चाची बीच बचाव में आई तो भतीजों ने उन पर भी हमला कर दिया. जिससे चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गई.

वहीं, पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया है.