इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,सांसद विवेक ठाकुर मंच पर मौजूद हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया है. बीजेपी के संकल्प पत्र को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया. इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,सांसद विवेक ठाकुर मंच पर मौजूद हैं.
घोषणापत्र लॉन्च करने के मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है. जो संकल्प पत्र जारी किया गया है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. पिछले 15 सालों में राज्य ने बिहार को संवारा है.
कोरोना महामारी के खिलाफ एनडीए सरकार है तत्पर।
हमारा संकल्प है हर बिहारवासी को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा कोरोना का टीका।#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/7EKCx56Kz9
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
आत्मनिर्भर बिहार
इस दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी का आर्थिक उन्नति क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को लेकर संकल्प में लिया गया है. उसे संकल्प के साथ चलते हुए बिहार में आत्मनिर्भर बिहार का बीड़ा उठाया गया है. पिछले 15 वर्षों में एनडीए की सरकार में विकास को गति देने का जो काम किया गया है उसे आगे जारी रखा जाएगा. शिक्षा की उन्नति स्वास्थ्य के ठोस उपाय सशक्त कृषि उत्पाद और किसान सबके समेत 11 संकल्प को बिहार की जनता के सामने रखा जा रहा है जिससे 19 लाख रोजगार के नए अवसर लोगों के सामने आएंगे. 11 संकल्पों के साथ एनडीए सरकार ने देश के सामने जो मिसाल रखा है उसमें जैसे ही कोरोना का टीका आएगा हर भारतवासी को निशुल्क टीकाकरण कराया जाएगा.
लक्ष्य 1
सूत्र 5
11 संकल्प,
बिहार को बदलने की,
आत्मनिर्भर बनाने की!आइए, साथ चलें,
मोदीजी के सपनों को पूरा करें,
आत्मनिर्भर-बिहार बनाएं!#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/Ac2J7Bmasw— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
हिंदी भाषा में तकनीकी शिक्षा
बीजेपी ने घोषणा की है कि सभी तकनीकी शिक्षा जिसमें मेडिकल इंजीनियरिंग और दूसरी तकनीकी शिक्षा शामिल है उसे हिंदी भाषा में उपलब्ध कराया जाएगा. अगले 5 वर्षों में आईटी हब स्थापित करके बिहार में 500000 आईटी सेक्टर में रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे.
हमारे संकल्प के तहत बिहार में मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध करायेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/Zb6BUWkkn3
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
हमारा तीसरा संकल्प यह है कि आने वाले 1 वर्ष में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/qyJy0Znto4
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
15 प्रोसेसिंग उद्योग
संजय जायसवाल ने घोषणा की अगर सरकार बनने के बाद दलहन की खरीद एमएसपी पर की जाएगी, दलितों को 2022 तक पक्के मकान दिए जाएंगे, दुग्ध आधारित 15 प्रोसेसिंग उद्योग लगाए जाएंगे, मक्का फल सब्जी,मखाना, मेंथा का व्यपार चेन बनाया जाएगा जिसमे 10 लाख रोजगार सृजित होंगे. कुल 19 लाख नए रोजगार के अवसर और एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा.
हमने संकल्प लिया है कि बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे।
अगले 5 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/2gAcB64iIT
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
एनडीए सरकार ने बिहार में 10 लाख समूहों के माध्यम से 1.20 करोड़ महिलाओं के जीवन में रौशनी पहुंचायी है।
अब हमने संकल्प लिया है कि स्वयं सहायता समूहों व माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के माध्यम एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगें। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/tTWvPNx8zr
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
निर्मला सीतारमण ने कहा- बीजेपी जो कहती है करती है
निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे करके दिखाती है. इसके कई उदाहरण है जिससे यह साबित होता है कि हमने जो कहा है उसे करके दिखाया है. कोरोना संक्रमण काल में जब लॉकडाउन की स्थिति बनी तो जन धन योजना के जरिए जो अकाउंट था गरीबों के घर में सीधे पैसा डालने में हम सफल हो पाए. गेहूं चावल दाल गरीबों के घर पहुंचा और लॉकडाउन की स्थिति में इसका मुख्य वजह यह है कि देश भर में डिजिटल व्यवस्था बनाई गई थी जिससे यह संभव हो पाया.
हमारे छठवें संकल्प के तहत 10 हजार चिकित्सक, 50 हजार पैरामेडिकल कर्मियों सहित राज्य में कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे।
साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा दरभंगा, बिहार को दिए दूसरे 'एम्स' का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/nsp2iLzJQC
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
कोरोना काल में मूलभूत जरूरत हुई पूरी
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कठिन माहौल में भी कोरोना संक्रमण काल में जो मूलभूत जरूरतें थी लोगों की उसे पूरा किया गया. यह तभी संभव हो पाया जब लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए सब के अकाउंट खोले गए और डिजिटली उसे क्रियान्वित किया गया. 15 साल बनाम 15 साल का हम तुलना करें तो इससे कई बातें स्पष्ट होंगी. बजट का जो साइज है वह 23000 करोड़ रुपए उनके समय से बढ़कर अब 2 लाख करोड़ रुपए का हो गया है.
हमने संकल्प लिया है कि सशक्त कृषि, समृद्ध किसान की नीति को आगे बढ़ाते हुए, धान तथा गेंहू के बाद अब दलहन की भी खरीद MSP की निर्धारित दरों पर करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/6a4LPJOsIX
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
बढ़ी प्रतिव्यक्ति आय
वित्त मंत्री ने कहा कि जंगलराज के समय में सबने देखा कि क्या स्तर था और अब के समय में किस तरीके से ऊंचाइयों पर चीजों को ले जाए जा रहा है. प्रति व्यक्ति आय और जहां 8000 था उनके 15 वर्षों में वह बढ़कर 43000 हो गया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में मात्र 22 फ़ीसदी बिजली उत्पादन था जबकि आज उत्पादन का एक विशेष स्तर हासिल किया गया हैय
हम प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के संकल्प पर चलते हुए बिहार में एनडीए की सरकार ने गत 6 वर्षों में 28,33,089 आवास बनाये है।
अब इसे आगे बढ़ाते हुए बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में और 30 लाख लोगों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान देंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/VVJS45Jd6n
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
कृषि वृद्धि दर
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि वृद्धि दर 2.30 से बढ़कर 8.5 के स्तर पर पहुंच गया है. गैर कृषि उत्पादन क्षेत्र में 3.9 फ़ीसदी से बढ़कर 12 फ़ीसदी हो गए हैं. औद्योगिक उत्पादन के मामले में आरजेडी के शासन वाले 15 वर्षों में उपलब्ध ही नहीं है क्योंकि औद्योगिक उत्पादन आरजेडी के शासन में प्राथमिकता में ही नहीं था लेकिन फिलहाल 17 फ़ीसदी के स्तर पर यह पहुंच गया है.
हमने संकल्प लिया है कि दुग्ध उत्पादन को लेकर को-ऑपरेटिव तथा कोम्फेड को प्रोत्साहित करेंगे।
साथ ही प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निजी निवेश के लिए सुगमता प्रदान कर 2 वर्षों में निजी तथा कोम्फेड पर आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/CmBBhAHnVE
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा मत्स्य संपदा योजना को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार अगले 2 वर्षों में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों के उत्पादन में राज्य को देश का नम्बर एक राज्य बनाएगी। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/gA0EZKx876
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
मुफ्त कोरोना वैक्सीन
पटना में बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम लोगों ने कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने की ओर कदम उठाया है और हम उस ओर लगातार बढ़ रहे हैं. इस वैक्सीन का काम पूरा होने पर बिहार की जनता को मुफ्त में कोरोना के टीके उपलब्ध कराए जाएंगे.
हमने संकल्प लिया है कि बिहार के 1000 नए एफपीओ को आपस में जोड़कर राज्य भर के विशेष फसल उत्पाद जैसे मक्का, फल, सब्जी, चुड़ा, मखाना, पान, मसाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों का सप्लाई चैन विकसित करेंगे।
इससे प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/dwDH9OzOyS
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
बिहार को देश का नंबर एक प्रदेश बनाने का वादा
बीजेपी ने अगले पांच सालों में बिहार को देश का नंबर एक प्रदेश बनाने का वादा किया है. साथ ही निर्मला सीतारमण ने ये भी घोषणा की है कि खेल कूद के लिए बिहार में एक यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. उन्होंने हाथ जोड़ कर एनडीए को सफल बनाने की अपील भी की और ये भी कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार सीएम होंगे.