नीतीश कुमार की ताजपोशी आज, सातवीं बार लेंगे बिहार के सीएम पद की शपथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar786664

नीतीश कुमार की ताजपोशी आज, सातवीं बार लेंगे बिहार के सीएम पद की शपथ

नीतीश कुमार सातवीं बार आज बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज शाम साढ़े चार बजे राजभवन में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. 

नीतीश कुमार आज बिहार के सीएम के पद की शपथ लेंगे(फाइल फोटो)

पटना: नीतीश कुमार को रविवार को एनडीए का नेता चुन लिया गया है और इसी के साथ आज नीतीश कुमार सातवीं बार आज बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज शाम साढ़े चार बजे राजभवन में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. 

साथ ही, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ आठ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. वहीं, बिहार का डिप्टी सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण के दो से तीन घंटे पहले डिप्टी सीएम के नाम का खुलासा हो सकता है. अभी तक बीजेपी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. 

नहीं होगा बड़ा आयोजन
कोरोनावायरस की बड़ी वजह से शपथ ग्रहण समारोह उच्च स्तर पर नहीं किया जाएगा. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को बिहार के सीएम के पद के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, बीजेपी और जेडीयू से आठ लोग मंत्री बनाए जा सकते हैं. 

तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के नाम की चर्चा
बिहार के डिप्टी सीएम पद के लिए तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के नाम की चर्चा हो रही हैं. राजनीतिक गलियारों में खबर है कि बिहार में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं जिसके लिए बीजेपी के तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के नाम पर लगभग मुहर लग गई है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं होने तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.

सुशील मोदी ने ट्विटर बायो से हटाया डिप्टी सीएम
अभी दो दिनों पहले तक डिप्टी सीएम पद के कामेश्वर चौपाल के नाम की चर्चा हो रही थी. इस बीच, शुक्रवार देर रात सुशील मोदी दिल्ली पहुंचे लेकिन रविवार को तारकेश्वर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद उनके और रेणु देवी के डिप्टी सीएम बनाने की बात सामने आ रही है. वहीं, सुशील मोदी ने अपने ट्विटर बायो से डिप्टी सीएम हटा दिया है. 

नहीं छीन सकता कोई कार्यकर्ता का पद
सुशील मोदी ने रविवार को एक ट्वीट कर डिप्टी सीएम पर सस्पेंस और बढ़ा दिया है. उन्होंने ट्वीट किया था कि भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.