पटना: बिहार में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा पूरी तरह से अपने चरम पर है. राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए पूरे जोर- शोर से प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार में मंत्री और जेडीयू (JDU) के नेता जय कुमार सिंह ने उप चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय कुमार सिंह ने एनडीए में विवाद को लेकर कहा है कि गठबंधन में कोई लड़ाई नहीं है. साथ ही, उपचुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.


उन्होंने कहा कि महागठबंधन (Mahagathbandhan) पूरी तरह से बिखरा हुआ है और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की बातों को जनता तरजीह नहीं दे रही है.


जेडीयू नेता ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए में बिखराव की कोई बात नहीं करेगा. आपको बता दें कि दरौंदा विधानसभा सीट पर बीजेपी के बागी उम्मीदावर के खड़े होने से आशंका जताई जा रही थी कि बीजेपी और जेडीयू में दूरियां बढ़ गई हैं.