झारखंड: पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाल तस्करी से तीन बच्चों को कराया मुक्त
Advertisement

झारखंड: पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाल तस्करी से तीन बच्चों को कराया मुक्त

पाकुड़ में लगातर नाबालिग बच्चों की तस्करी पर अंकुश लगाने के बाबजूद पाकुड़ से दूसरे राज्य में काम दिलाने के बहाने नाबालिग बच्चों की तस्करी आम बात हो गई है.

पाकुड़ चाईल्ड लाईन और जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया.

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ में लगातर नाबालिग बच्चों की तस्करी पर अंकुश लगाने के बाबजूद पाकुड़ से दूसरे राज्य में काम दिलाने के बहाने नाबालिग बच्चों की तस्करी आम बात हो गई है.

पाकुड़ चाईल्ड लाईन और जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. चाईल्ड लाइन टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिग बच्चों को काम दिलाने के बहाने बिहार का पटना ले जाया जा रहा है.

सूचना मिलते ही चाईल्ड लाईन की टीम ने जीआरपी के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान स्टेशन से तीन नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया. बच्चों को होटल में काम करवाने के बिहार के पटना से ले जाया जा रहा था.

छापेमारी की भनक लगते ही बच्चों को काम दिलाने ले जा रहे तस्कर मौके से ही फरार हो गए. तीनों बच्चे पाकुड़ के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल पुछताछ चल रही है. तीनों नाबालिग चाईल्ड लाईन से सीडब्लुसी में प्रस्तुत किया गया. वहीं, उसके परिजनो को सौप दिया जाएगा.