बिहार: पप्पू यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बांटा साबुन-मास्क, बोले- हम जनता का साथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar656656

बिहार: पप्पू यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बांटा साबुन-मास्क, बोले- हम जनता का साथ

पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक आपदा की घड़ी में बिहार की जनता के लिए जन अधिकार पार्टी के पूरे कार्यकर्ता खड़े हैं.

पप्पू यादव पहले भी मुश्किल हालात में लोगों की मदद की है.

पटना: जाप (Jan Adhikar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना में अपने कार्यकर्ताओं के साथ जगह-जगह पर लोगों को साबुन और मास्क मुहैया करवाया. पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक आपदा की घड़ी में बिहार की जनता के लिए जन अधिकार पार्टी के पूरे कार्यकर्ता खड़े हैं.

पप्पू यादव ने यहां तक दावा किया कि आने वाले दिनों में उनकी पार्टी जगह-जगह पर शिविर लगाकर लोगों को माफ कर साबुन मुफ्त में मुहैया कराएगी. आपको बता दें पप्पू यादव पहले भी मुश्किल हालात में लोगों की मदद कर रहे हैं.

उन्होंने जाप कार्यकर्ताओं के साथ बिहार में बाढ़ के वक्त पप्पू यादव ने लोगों को पानी और दूध पहुंचाया था तो प्याज जब महंगा हुआ था तो पप्पू यादव प्याज लेकर कई जगहों पर बैठ गए थे और लोगों को प्याज मुहैया करवाया था.

पप्पू यादव ने ये भी जानकारी दी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता किशनगंज से लेकर पटना तक मास्क साबुन मुहैया कराने का कार्यक्रम कल से शुरू करने जा रहे हैं पप्पू यादव ने लोगों से धैर्य बनाकर संयम के साथ इस आपदा से लड़ने की अपील की.