Trending Photos
मधेपुरा (बिहार) : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किए गए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि वह लालू के खिलाफ लगातार संघर्ष करने को तैयार हैं।
पप्पू यादव ने यहां ‘कुदाल हाल’ रैली में कहा, ‘मैं जरूरत के समय लालू प्रसाद के साथ खड़ा रहा और मैंने उन्हें सत्ता तक पहुंचाने में मदद की, हालांकि उन्होंने मुझे हमेशा अपमानित किया।’
पप्पू यादव ने कहा, ‘राजद प्रमुख ने इस्तेमाल करके मुझे फेंक दिया। लालू दोहरा रवैया अपना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं कोशी के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला तो विवाद खड़ा हो गया लेकिन जब प्रधानमंत्री लालू की बेटी की शादी में गए तो इसे शिष्टाचार कहा गया।’
मधेपुरा से सांसद ने कहा, ‘जब मैंने जनता परिवार के विलय की सलाह दी थी तो मेरी नहीं सुनी गई और अब वही किया जा रहा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पिता की शह पर लालू के बेटे पार्टी नेताओं को अपमानित कर रहे हैं।