रांची: 65 हजार पारा शिक्षकों ने BJP ऑफिस का किया घेराव, लगाया वादाखिलाफी का आरोप
Advertisement

रांची: 65 हजार पारा शिक्षकों ने BJP ऑफिस का किया घेराव, लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बीजेपी कार्यालय का घेराव कर रहे शिक्षकों ने कहा, हम बच्चों का भविष्य बना रहे हैं, तो सरकार भी हमारे भविष्य के बारे में सोचे.

पारा टीचरों ने बीजेपी कार्यलय का घेराव किया

रांची: झारखंड में लगभग 65 हजार पारा टीचर्स एक बार फिर चुनाव से ठीक पहले अपनी मांग को लेकर सड़क पर हैं. उन्होंने सरकार के बजाए बीजेपी कार्यालय की घेराबंदी कर अपनी मांग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.

सोमवार को झारखंड बीजेपी (BJP) कार्यालय के बाहर उस समय स्थिति असहज हो गई जब, सभी पारा टीचर अपनी मांग को लेकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. 

शिक्षकों ने बीजेपी नीत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को राज्य सरकार की तरफ से तीन महीने में नियमावली लागू करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन इसे 10 महीने बाद भी लागू नहीं किया गया है.

बीजेपी कार्यालय का घेराव कर रहे शिक्षकों ने कहा, हम बच्चों का भविष्य बना रहे हैं, तो सरकार भी हमारे भविष्य के बारे में सोचे.

वहीं, बीजेपी ने पारा शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है, लेकिन वो भी मर्यादा में हो.

झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह प्रदर्शन कर जन सामान्य के लिए समस्या पैदा करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंन कहा कि पारा शिक्षकों को सरकार के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए न कि किसी पार्टी कार्यालय के बाहर जाकर.

पारा टीचर्स के बीजेपी कार्यालय का घेराव और अनशन पर जेवीएम (JVM) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पारा टीचर्स स्कूल जाएं, बच्चों को पढ़ाएं और जेवीएम के लिए काम करें. 

उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी, तो उनकी मांग पूरी होगी और उन्हें लाठी भी नहीं खानी पड़ेगी.