पशुपति पारस का दावा- चुनाव के बाद BJP-LJPकी स्पष्ट बहुमत के साथ बनेगी सरकार
Advertisement

पशुपति पारस का दावा- चुनाव के बाद BJP-LJPकी स्पष्ट बहुमत के साथ बनेगी सरकार

पशुपति पारस ने के कहा कि जो लोग ऊंगली उठा रहे हैं, उन्हें 10 नवंबर को बिहार की जनता जवाब देगी. बीजेपी और लोजपा की सरकार को बिहार में स्पष्ट बहुमत हासिल होगा और सरकार बनेगी. 

पशुपति पारस का दावा- चुनाव के बाद BJP-LJPकी स्पष्ट बहुमत के साथ बनेगी सरकार.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. JDU और LJP के बीच की दूरियां अब खाई बनती जा रही हैं. LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चाचा व सांसद पशुपति कुमार पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के हाथों में 15 साल बिहार बर्बाद हुआ है.  

उन्होंने कहा कि जो भी विकास बिहार में दिख रहा है, वह केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए फंड से किया गया है. कोरोना काल के दौरान मेरे बड़े भाई जो अब नहीं रहे. केंद सरकार में मंत्री थे और गरीबों को छठ तक अनाज फ्री में देने को पास किया जो मिल रहा है. 

एलजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में कुछ नहीं किया. बिहार में राजनीतिक संकट है. कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यवस्था चौपट रही है. राज्य के 38 जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है. सूबे के अंदर शिक्षा व्यवस्था की भी कमर टूट गई है. यहां की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है.

पशुपति पारस ने के कहा कि जो लोग ऊंगली उठा रहे हैं, उन्हें 10 नवंबर को बिहार की जनता जवाब देगी. बीजेपी और लोजपा की सरकार को बिहार में स्पष्ट बहुमत हासिल होगा और सरकार बनेगी.