पटना: राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुए अतिक्रमण को हटाने के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की है. अदालत ने संबंधित डीएम और प्रिंसिपल को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाधिवक्ता ने राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में बताया कि अतिक्रमण हटाने के मामले पर उन्होनें सभी संबंधित अधिकारियों व डीएम से विचार-विमर्श किया. इसके साथ ही सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व अधीक्षकों से भी बात कर अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस कार्रवाई करने का खाका तैयार किया.


इससे पहले कोर्ट को बताया गया कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई जारी है. जहां कहीं भी कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने पर रोक है, उसके अलावे सभी वैसे जगहों को चिह्नित कर हटाने का आदेश दे दिया गया है. 


इस मामले पर अगली सुनवाई 6 फरवरी को की जाएगी.