लखीसराय: पटना हाईकोर्ट के मुख्य जज पहुंचे जिला न्यायालय, लोगों ने किया स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar533387

लखीसराय: पटना हाईकोर्ट के मुख्य जज पहुंचे जिला न्यायालय, लोगों ने किया स्वागत

बिहार के लखीसराय में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एके शाही जिला न्यायालय पहुंचकर कोर्ट का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश न्यायिक अधिकारियों को दिए. 

प्रधान न्यायाधीश ने अधिकारियों को कोर्ट परिसर को साफ रखने की बात कही.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एके शाही जिला न्यायालय पहुंचकर कोर्ट का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश न्यायिक अधिकारियों को दिए. कोर्ट परिसर में जिला जज मदन मोहन कौशिक ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

प्रधान न्यायाधीश ने अधिकारियों को कोर्ट परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की भी बात कही. पटना हाई कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने हेल्पडेस्क में कार्य करने वाले कर्मचारियों से जरूरी जानकारी भी हासिल की. 

 

इसके बाद प्रधान न्यायाधीश जिला जज मदन मोहन कौशिक के साथ जिला व्यवहार न्यायालय ,फास्ट ट्रेक कोर्ट ,पास्को कोर्ट सहित सभी कोर्टों और जिला विधिक संघ एवं वकीलों के बैठने की जगह का भी निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधान न्यायाधीश ने जिला जज और न्यायिक अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. 

जिला विधिक सेवा में संघ के अध्यक्ष महासचिव और अधिवक्ताओं ने  प्रधान न्यायाधीश का बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत भी किया. इससे पूर्व कोर्ट परिसर पहुंचने पर न्यायाधीश गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधान न्यायाधीश के निरीक्षण को लेकर कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.