कोरोना को लेकर पटना हाईकोर्ट ने की विशेष तैयारी, सिर्फ अहम मुद्दों की होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar655039

कोरोना को लेकर पटना हाईकोर्ट ने की विशेष तैयारी, सिर्फ अहम मुद्दों की होगी सुनवाई

उल्लेखनीय है कि पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों के आग्रह पर कोर्ट प्रशासन ने सीमित संख्या में व आवश्यक मुकदमों की सुनवाई करने का निर्णय लिया है. फिलहाल नियमित जमानत व अत्यावश्यक मुकदमों की सुनवाई ही हो पा रही है. 

कोरोना को लेकर पटना हाईकोर्ट बरतेगी एहतियात, अहम मुद्दों पर ही होगी सुनवाई.

पटना: कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से वैसे तो मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में वकीलों व मुवक्किलों समेत अन्य कर्मियों की कमी दिखी. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल व न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ समेत अन्य न्यायाधीशों ने अपने-अपने न्याय कक्ष में मुकदमों की सुनवाई की. 

उल्लेखनीय है कि पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों के आग्रह पर कोर्ट प्रशासन ने सीमित संख्या में व आवश्यक मुकदमों की सुनवाई करने का निर्णय लिया है. फिलहाल नियमित जमानत व अत्यावश्यक मुकदमों की सुनवाई ही हो पा रही है. 

इस बीच हाईकोर्ट परिसर में कोरोना वायरस के मद्देनजर जो जागरूकता कैंप मंगलवार को लगने वाला था, उसे उसे हाईकोर्ट प्रशासन ने रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट स्थित सरकारी अस्पताल व कोरोना मामले में मेडिकल परामर्श देने के लिए परिसर के गेट नंबर 3 व 4 के नजदीक बनाये गए कैम्प में मेडिकल स्टाफ तैनात कर दिए गए हैं. 

अस्पताल में भी डॉक्टरों समेत अन्य कर्मी हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार हैं. सफाईकर्मी भी हाईकोर्ट परिषर को साफ सुथरा करने में निरंतर लगे हुए हैं.