Patna में पकड़ा गया 3 करोड़ का सोना, 2 तस्कर गिरफ्तार
Patna News: दोनों तस्करों के पास से RPF ने छह किलो सोने के बिस्कट बरामद किया. बरामद बिस्किट की कीमत करीब तीन करोड़ के आस-पास आंकी गई है.
Patna News: DRI और RPF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्रा जंक्शन पर तीन करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, Directorate of Revenue Intelligence (DRI) टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि डिब्रूगढ़ दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में दो सोना तस्कर सोना लेकर जा रहे हैं.
इसकी सूचना DRI की टीम ने पाटलिपुत्रा जंक्शन पर Railway Protection Force (RPF) को दी कि ट्रेन नंबर 02423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या H-1 के बर्थ नंबर 24 पर बैठे हुए लोग अवैध रूप से सोना की तस्करी में शामिल हैं. आनन फानन RPF की टीम ने ट्रैप लगाया और डिब्रूगढ़ दिल्ली राजधानी एक्स के पाटलिपुत्रा जंक्शन पहुंचते ही दोनों को हिरासत में लेकर सर्च किया.
ये भी पढ़े- Bhagalpur: 'पवित्र रिश्ता' हुआ कलंकित, VIRAL VIDEO पर नाबालिग बोली-सर करते थे गंदा काम
दोनों तस्करों के पास से RPF ने छह किलो सोने के बिस्कट बरामद किया. बरामद बिस्किट की कीमत करीब तीन करोड़ के आस-पास आंकी गई है. वहीं गिरफ्तार तस्कर विक्रम अर्जुन और नाथ शिवाजी सूर्यवंशी दोनों महाराष्ट्र का रहना वाले है. तस्कर दिल्ली होते हुए मुबंई जा रहा थे जहां उन्हें सोने की डिलीवरी देनी थी. लेकिन DRI टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़े- Gopalganj News: घर पर बोला जा रहा हूं कोचिंग, घंटों बाद आए फोन से परिवार में मची खलबली
इससे पहले भी सोना तस्करी के कई मामले सामने आई है. बीते वर्ष DRI की टीम ने पाटलिपुत्रा जंक्शन समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर सोना तस्करी में संलिप्त कई तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिसके निशानदेही पर टीम लगातार छापेमारी कर करोड़ों की सोना को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है.
(इनपुट-संजय कुमार)