Gopalganj Samachar: अपहरणकर्ता ने छात्र के पिता को फिरौता की रकम मांगने के लिए फोन किया, जब उसके पिता को अगवा होने का पता चला, फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की गई.
Trending Photos
Gopalganj: Gopalganj crime news बिहार के गोपालगंज जिले के कक्षा 10 के एक छात्र का सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़िता के दादा बटेश्वर सिंह एक प्रमुख होम्योपैथिक डॉक्टर हैं और उनके पिता मनोज कुमार जिले के एक व्यवसायी हैं. मीरगंज थाना के अंतर्गत मानिकपुर गांव में यह घटना घटी, जहां पीड़ित अंकित कुमार सुबह करीब 6.30 बजे कोचिंग सेंटर जा रहा था.
अपहरणकर्ता ने छात्र के पिता को फिरौता की रकम मांगने के लिए फोन किया, जब उसके पिता को अगवा होने का पता चला, फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की गई. गोपालगंज के हथुआ अंचल के एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा, 'हमें पीड़ित के पिता ने घटना के बारे में बताया, जांच के दौरान, हमें मानिकपुर गांव के पास एनएच 531 पर छात्र की स्कूटी मिली.'
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur: मांग में सिंदूर भर कहा-तुम मेरी पत्नी हो, फिर महीने भर गलत काम करके चलता बना
कुमार ने कहा, 'उस फोन कॉल के बाद, अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से दोबारा संपर्क नहीं किया, हम गोपालगंज और आसपास के सिवान जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं.' गौरतलब है कि बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. विपक्ष राज्य में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है.
विपक्ष का आरोप है कि Nitish Kumar सरकार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर फेल साबित हो रही है और अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, सत्तापक्ष का कहना है कि विपक्ष बिना वजह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है. उसे लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल को याद करना चाहिए, जब बिहार में जंगलराज का माहौल था. इसके साथ सत्तापक्ष का कहना है कि पुलिस लगातार अपना काम कर रही है और अपराधियों से सख्ती से निपटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Samastipur News: बिहार में अपराधियों का बोलबाला! BJP नेता और 5 अन्य हमले में जख्मी