पटना : जल्द ही राजधानी पटना की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत होने जा रही है. राजधानी के नगर निगम इलाकों की निगरानी तीसरी आंख से होगी. इसके लिए कंट्रोल रूम करीब करीब बनकर तैयार हो गया है. इंटेगरेटेड कंट्रोल एंड कमांड यानि आईसीसीसी की इस योजना के पूरा होने का वक्त नजदीक आ चुका है. जनवरी 2023 में इसकी शुरुआत हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होगी राजधानी 
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड यानि पीएससीऐल की एक और परियोजना धरातल पर उतरने वाली है. आईसीसीसी परियोजना के जरिए शहर में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. फिलहाल 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की निगाह रखने के लिए गांधी मैदान से सटे पीएससीएल दफ्तर की दूसरी मंजिल पर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. पटना शहर के जो इलाके नगर निगम में आते हैं वहां कैमरे लगाने का काम चालू है. पटना के लोग इस परियोजना से खुश नजर आ रहे हैं. उनके अनुसार, पटना पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित नजर आएगा.


4 हजार की बजाय 1200 कैमरे लगेंगे
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी  हर्षिता ने बताया कि परियोजना दो चरणों में पूरी होनी है. पहले चरण में पांच मंजिली बिल्डिंग बननी थी. जो बनकर तैयार हो चुकी है और पिछले साल दिसंबर में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था .दूसरे चऱण में 1200 कैमरे लगाए जाने हैं. हालांकि पहले चार हजार सीसीटीवी की बात हो रही थी लेकिन अब 1200 कैमरे ही लगाए जाने हैं.


कैमरों की जद में आ सकेंगे दूर के लोग
इसी कड़ी में 200 कैमरों लगाऐ जा चुके हैं. इनकी निगरानी कंट्रोल रूम के जरिए हो रही है. पटना स्मार्ट सिटी का दावा है कि, इन कैमरों की जद में दूर के लोग भी आ सकते हैं. पटना नगर निगम के इलाकों में सीसीटीवी को लगाया जा रहा है.पटना स्मार्ट सिटी की पीआरओ हर्षिता के अनुसार, जनवरी 2023 में सभी 1200 कैमरे काम करने लगेंगे.



ये तो नहीं कहा जा सकता है कि सीसीटीवी लगने के बाद पटना में अपराध पर काबू पा लिया जाएगा. लेकिन इतना तो तय है कि, अगर ये सीसीटीवी काम करने लगेंगे तो अपराधिक घटनाओं के निपटारे में तेजी जरूर आएगी.


यह भी पढ़े :  अन्तरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंड़ाफोड़, मास्टरमाइंड सहित 7 गिरफ्तार