Jharkhand News : अन्तरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंड़ाफोड़, मास्टरमाइंड सहित 7 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1312776

Jharkhand News : अन्तरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंड़ाफोड़, मास्टरमाइंड सहित 7 गिरफ्तार

 सेवरोलेट गाड़ी से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप बेंगाबाद के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी.इस मामले में गिरिडीह के रहने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

 

Jharkhand News : अन्तरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंड़ाफोड़, मास्टरमाइंड सहित 7 गिरफ्तार

गिरिडीह : झारखंड से बिहार तक शराब की बड़ी खेप पहुंचाने वाले गिरोह का गिरिडीह पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में गिरिडीह के रहने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बेंगाबाद थाने के इलाके घुठिया में की है. जहां से पुलिस ने शराब से लदी एक सेवरोलेट गाड़ी पकड़ी. जिससे भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की गई. साथ ही पुलिस ने आधा दर्जन शराब माफियाओं को भी पकड़ा है. 

मास्टरमांइड शोएब अख्तर राईन भी गिरफ्तार 
पुलिस ने बेंगाबाद से बिहार के बार्डर मेहाबांक के रहने वाले उमेश हाजरा, सिताराम साव, उमेश साव और सुरेश साव को गिरफ्तार किया. साथ ही बेंगाबाद के ही बाबुरायडीह के रहने वाले फाल्गुनी हाजरा और मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. पुछताछ के बाद इस अवैध कारोबार के मास्टरमांइड़ शोएब अख्तर राईन को भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

सेवरोलेट गाड़ी से ले जाई जा रही थी शराब
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक सेवरोलेट गाड़ी से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब की बङी खेप बेंगाबाद के रास्ते बिहार की ओर जा रही है. सूचना के बाद तुरंत बेंगाबाद थाने को अलर्ट किया और चेकिंग शुरू की गयी. इस दौरान घुठिया के समीप तेज रफ्तार से जेएच 01 पी 2076 नंबर की सेवरोलेट गाड़ी काफी तेजी से जा रही थी. इसी बीच पुलिस ने गाङी को रूकने का इसारा किया. जिसके बाद वाहन चालक ने गाङी को खड़ा कर दिया. जब गाड़ी की जांच की गयी तो शराब की खेप बरामद हुई.

धनबाद शराब माफिया भी तस्करी में शामिल 

बताया जा रहा है कि नकली विदेशी शराब की खेप बिहार तक पहुंचाने में बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इसके पिछे गिरिडीह के कई शराब माफिया शामिल है.पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है. शोएब अख्तर उर्फ राईन इस गिरोह का मास्टरमाइंङ है जो कि गिरिडीह से इस पूरे अवैध कारोबार का संचालन काफी लम्बे समय से करता आ रहा है. इसके पीछे धनबाद के बड़े शराब माफिया काम कर रहे हैं. शराब माफिया के इसारे पर ही शोएब इस कारोबार को करते आ रहा है.

ग्राहकों की मांग पर की जाती है शराब आपूर्ति
पुलिस अधिकारी ने बताया गया कि गिरिडीह से शराब की खेप बिहार के नवादा जिले तक पहुंचायी जाती है. इसके लिए गिरोह के सदस्य गिरिडीह से लेकर बिहार के नवादा जिले तक एक्टिव रहते है. पहले तो इस गिरोह के सदस्य ग्राहकों को खोजते हैं और फिर शराब का आर्डर लेकर उसे उंचे दामों में पहुंचाने का काम करते हैं. इतना ही नहीं लोगों को नकली विदेशी शराब की आपूर्ति भी की जाती है जिससे काफी नुकसान होता है.

यह भी पढ़े :  व्यवसायी की बेरहमी से पिटाई मामले में आरोपी आभास झा को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस

 

 

Trending news