Bihar Special Train: बिहार के लिए छठ पर्व पर चलेंगी 60 स्पेशल ट्रेनें, होगा ये इंतजाम
Bihar Special Train: छठ के महापर्व पर ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रख पूर्व मध्य रेलवे अपने क्षेत्राधिकार में यात्रियों की सुविधा का विशेष प्रबंध करेगा.
Bihar Special Train: छह पूजा के अवसर पर रेलवे ने देश के प्रमुख महानगरों से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. बिहारवासी आसानी से अपने घर पहुंच सकें इसके लिए स्पेशल ट्रेनों की 900 चक्कर लगाने का निर्णय लिया गया है.
60 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
पूर्व मध्य रेलवे अपने क्षेत्राधिकार में यात्रियों की सुविधा का विशेष प्रबंध करेगा. सिकंदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद समेत अन्य स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चल रही है. अक्टूबर से दिसंबर तक 60 ट्रेनें 900 चक्कर लगाएंगी. पटना-रांची और पटना-हावड़ा रेलखंड पर दो वंदे भारत ट्रेनें पहले से चलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट का हवाई किराया हुआ महंगा, मंत्री संजय झा बोले- 'कैसे करेंगे सफर'
सुरक्षा की व्यवस्था
स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल डॉग स्क्वॉयड के साथ तैनात रहेंगे है. कई स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:BPSC शिक्षक बहाली का कट ऑफ जारी, जानें कितना सामान्य और आरक्षित श्रेणी में अंतर
अतिरिक्त टिकट काउंटर
त्योहार को देखते हुए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं. अनारक्षित टिकट के लिए कई स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाए गए हैं.