Bihar में कोरोना से निपटने के लिए होगी 6,000 डॉक्टरों की बहाली, विज्ञापन जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar892141

Bihar में कोरोना से निपटने के लिए होगी 6,000 डॉक्टरों की बहाली, विज्ञापन जारी

Bihar News: बिहार सरकार ने 6,000 से अधिक डॉक्टरों की बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग 4 मई से 24 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन लेगा.

बिहार में कोरोना से निपटने के लिए होगी 6 हजार डॉक्टरों की बहाली (फाइल फोटो)

Patna: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और लोगों की परेशानी दूर करने के लिए बिहार सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली करने जा रही है. इसके अलावा, राज्य सरकार सामान्य चिकित्सक को भी बहाल करेगी.

बिहार सरकार ने 6,000 से अधिक डॉक्टरों की बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग 4 मई से 24 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन लेगा. 

आयोग ने इस बाबत विज्ञापन जारी कर दिया है. जारी विज्ञापन के मुताबिक कुल 6 हजार 338 पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहें है. कुल पदों में से विशेषज्ञ चिकित्सकों का पद 3706 और सामान्य चिकित्सकों का पद 2632 है.  
 
ज्ञात हो कि बिहार में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी भी बढ़ती जा रही है. जिला स्तर पर डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की कमी है. ऐसे में इस महामारी से निपटने में जिला प्रशासन के सामने चुनौति पैदा हो रही है. इसी चुनौती से निपटने के लिए डॉक्टरों की अस्थाई बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 13 हजार से अधिक नए केस, 84 की मौत

वहीं, राज्य में बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 13374 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही बुधवार को 84 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं, 8818 कोरोना मरीज  हुए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 98,747 हो गयी है. 

पिछले 24 घंटे में एक लाख तीन हजार 895 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह संक्रमण दर 12.87% रही, तो मंगलवार की तुलना में 0.31%अधिक है.

प्रदेश के लगभग सभी जिले में कोरोना जांच को लेकर लाइन लग रही है. सुबह के 7 बजे से लोग लाइन में लग रहे हैं. जांच के लिए काउंटर 9 बजे खुलते हैं. लेकिन, लोग घंटों पहले से जांच कराने के लिए इंतजार करते हैं.

Trending news