Bihar News: अब आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) से संबंधित काम डाक घर में फिर हो सकता है. इसके लिए बिहार सर्किल के तहत आने वाले करीब आठ हजार डाकघरों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) केंद्र खोले जाएंगे. दरअसल, आधार बनाने की किट पुरानी होने की वजह से डाकघरों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनने और सुधार का काम बंद हो गया था. वहीं, अब आधार कार्ड का काम शुरू करने के लिए नई किट दी जाएगी. बताया जा रहा है कि अक्टूबर से डाकघरों में आधार का काम शुरू हो जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1133 डाकघरों में आधार केंद्र


बता दें कि इन डाकघरों के अलावा 1133 डाकघरों में आधार केंद्र (Aadhaar Center in Bihar) चल रहा है. जहां पर आधार बनाने और संशोधन का काम चल रहा है. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनसार, इन केंद्रों पर बच्चों समेत पांच साल से अधिक उम्र के लोगों का आधार कार्ड बनाने (Aadhaar Center in Bihar) का काम होगा.


ये भी पढ़ें: पवन सिंह बना रहे बंगला, क्या पत्नी रहेगी साथ? ज्योति सिंह के वकील का बड़ा खुलासा


बिहार डाक विभाग के अनुसार


बिहार डाक विभाग के अनुसार, इन केंद्रों पर नई किट डाक घर के मुख्यालय तक पहुंचाया जा चुका है. जल्दी किट को आधार वाले डाक घर केंद्रों (Aadhaar Center in Bihar) पर पहुंचाया जाएगा. वहीं, इन केंद्र पर काम करने वाले उम्मीद्वारों का एग्जाम लिया जा रहा है. साथ ही परीणाम भी उसी दिन घोषित किया जाएगा. यहां पर काम करने वालों को यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है. परीक्षा पास करने वालों को आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:'डबल खिड़की' से रानी को प्यार कर रहे खेसारी लाल यादव, व्यूज देखकर नहीं होगा भरोसा!