Aaj Ka Panchang: शिवलिंग पर कच्चे चावल और काले तिल चढ़ाना क्यों होता है शुभ, जानें राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Aaj Ka Panchang 2024: सोमवार को शिवलिंग पर कच्चे चावल और काले तिल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इस समय शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ और शिव मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को अच्छी सेहत मिलती है और जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
Aaj Ka Panchang: आज 9 सितंबर 2024 को सोमवार है और इस दिन स्कंद षष्ठी व्रत मनाया जा रहा है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इसलिए इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके शिवजी की पूजा करें. भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें और लाल चंदन से शिवलिंग का श्रृंगार करें. मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और विवाह में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही भोलेनाथ की कृपा से जीवन में सौभाग्य बढ़ता है. आचार्य मदन मोहन के अनुसार सोमवार को शिवलिंग पर कच्चे चावल और काले तिल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है. इस दिन शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से और शिव मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को अच्छी सेहत मिलती है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.
आज का पंचांग (9 सितंबर 2024)
आचार्य मदन मोहन के अनुसार आज की तिथि षष्ठी है, जो 8 सितंबर रात 7:58 से शुरू होकर 9 सितंबर रात 9:53 तक रहेगी. आज शुक्ल पक्ष चल रहा है और वार सोमवार है. नक्षत्र विशाखा है और योग वैधृति, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग है. राहुकाल सुबह 7:37 से 9:11 तक रहेगा, इसलिए इस समय कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. सूर्योदय सुबह 6:03 पर और सूर्यास्त शाम 6:35 पर होगा. चंद्रोदय सुबह 11:21 पर और रात 9:53 पर चंद्रास्त होगा. दिशा शूल पूर्व दिशा में रहेगा, इसलिए पूर्व दिशा की यात्रा करने से बचना चाहिए. चंद्रमा आज तुला राशि में और सूर्य सिंह राशि में स्थित है.
शुभ मुहूर्त (9 सितंबर 2024)
आज ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:28 से 5:13 तक रहेगा, अभिजित मुहूर्त सुबह 11:54 से दोपहर 12:44 तक रहेगा. गोधूलि मुहूर्त शाम 6:47 से 7:09 तक और विजय मुहूर्त दोपहर 2:38 से 3:29 तक रहेगा. निशिता काल मुहूर्त रात 12:00 से 12:45 तक रहेगा. इन मुहूर्तों में आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं.
अशुभ मुहूर्त (9 सितंबर 2024)
आज यमगण्ड का समय सुबह 10:44 से दोपहर 12:18 तक रहेगा. विडाल योग सुबह 6:03 से शाम 6:04 तक और आडल योग शाम 6:04 से अगले दिन सुबह 6:05 तक रहेगा. गुलिक काल दोपहर 1:52 से 3:26 तक रहेगा, इन अशुभ मुहूर्तों में कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए.
आज का उपाय
सोमवार के दिन प्रदोष काल में 21 बेलपत्रों पर चंदन से 'ॐ नमः शिवाय' लिखें और इन्हें शिवलिंग पर अर्पित करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है.
Disclaimer: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और पंचांग के आधार पर दी गई है. किसी भी उपाय या मान्यता को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें. Zee Bihar Jharkhand इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal: आज इन 4 राशियों की खुल जाएगी किस्मत, जानें शुभ रंग व भाग्य अंक