Aaj ka Rashifal 4 December: रविवार के दिन मकर राशि वालें रहे सावधान, जानिए कैसा बीतेगा दिन
Daily Horoscope Today 4 December, Today Rashifal: तुला राशि- रविवार का दिन तुला राशि के जातकों के लिए बहुत शानदार व्यतीत होगा. सारे मन के कार्य इस समय पूर्ण होंगे. घरेलू मसले आसानी से हल हो जाएंगे. आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते है, सफलता मिलेगी.
पटनाः Daily Horoscope Today 4 December, Today Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है.
भगवान सूर्यदेव को वेदों में जगत की आत्मा बताया गया है. भगवान सूर्य देव की साधना करने से सुख, समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि भक्ति-भाव के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देने और आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उसे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और सम्मान मिलता है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
तुला राशि- रविवार का दिन तुला राशि के जातकों के लिए बहुत शानदार व्यतीत होगा. सारे मन के कार्य इस समय पूर्ण होंगे. घरेलू मसले आसानी से हल हो जाएंगे. आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते है, सफलता मिलेगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन आप कहीं भी जाने से पहले माता-पिता को प्रणाम करके जाए.
आज क्या ना करे- रविवार के दिन हताश न हो, आत्मविश्वास पूर्ण रखे.
उपाय- रविवार के दिन गणपति जी की वंदना करें.
वृश्चिक राशि- रविवार के दिन संयम व धैर्य बरतना हितकारी रहेगा. अपनी व्यर्थं की हठ और जिद छोड़े.
आज क्या करें- रविवार के दिन कामकाज में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रहे है, उनको भुनाए.
आज क्या ना करे- रविवार के दिन अनुचित और दो नंबर के कार्य न करें.
उपाय- रविवार के दिन मूंग धारण करें.
धनु राशि- रविवार के दिन अपनी सारी जरूरत पूरी कर सकते है. कार्यकुशलता और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन व्यर्थ के विवादों में नहीं पड़ना.
उपाय- रविवार के दिन धार्मिक स्थलों पर जल सेवा करें और अन्य कोई सेवा भी कर सकते है.
मकर राशि- रविवार के दिन समय सही नहीं है. अतः शेयर बाजार, सट्टा आदि से दूर रहे. आज कोई अनहोनी की आशंका है.
आज क्या करें - रविवार के दिन पीपल को सींचे.
आज क्या ना करें- रविवार के दिन रास्ते में पड़े हुए नींबू मिर्च आदि को लांघे नहीं.
उपाय- रविवार के दिन हनुमान जी के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
कुंभ राशि- रविवार के दिन आप अपनी सूझबूझ से हर कार्य निपटा लेंगे. संतान पक्ष से खुशियां मिलेंगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन आप कहीं भी पैसों का निवेश करें इसका लाभ मिलेगा.
आज क्या ना करें- रविवार के दिन तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करें.
उपाय- रविवार के दिन कार्य सिद्धि के लिए एक इलायची मुंह में रखकर घर से निकले.
मीन राशि- रविवार के दिन नये कार्य की रूपरेखा बनेगी. मन शांत रहेगा और शांत मन से सारे कार्य अच्छे से सम्पन्न होंगे.
आज क्या करें- रविवार के दिन मेहनत ज्यादा से ज्यादा करें. व्यापार में तरक्की के लिए नई योजना बनाए.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन क्रोध नहीं करें.
उपाय- रविवार के दिन मंदिर में जाएं. तुलसी पर दीपक जलाएं.
यह भी पढ़िएः Daily Horoscope 4 December: रविवार के दिन ये 4 राशि वालें रहें सतर्क, जानें कैसा रहेगा आपका दिन