Daily Horoscope Today 4 December, Today Rashifal: भगवान सूर्यदेव को वेदों में जगत की आत्मा बताया गया है. भगवान सूर्य देव की साधना करने से सुख, समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि भक्ति-भाव के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देने और आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उसे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और सम्मान मिलता है.
Trending Photos
पटनाः Daily Horoscope Today 4 December, Today Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है.
भगवान सूर्यदेव को वेदों में जगत की आत्मा बताया गया है. भगवान सूर्य देव की साधना करने से सुख, समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि भक्ति-भाव के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देने और आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उसे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और सम्मान मिलता है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
मेष राशि- रविवार के दिन चंद्रमा आपकी राशि में चला मान है. कोई शुभ समाचार प्राप्ति के योग बने हुए हैं. यात्रा के दौरान किसी बड़े व्यवसाय का अवसर मिलेगा.
आज क्या करें - रविवार के दिन सूर्य की आराधना करें. प्रात काल में उदय कालीन सूर्य के दर्शन करें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन गरीब लाचार व्यक्तियों की ठंड से रक्षा के लिए कंबल आदि दान करें.
उपाय - रविवार के दिन लाल रंग के पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं.
वृषभ राशि- रविवार के दिन गुप्त शत्रु और षड्यंत्र हावी होंगे. खर्च में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी. जिससे आप परेशान हो जाएंगे. आर्थिक कशमकश बनी रहेगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन अपने खर्चों पर नियंत्रण करें और फिजूलखर्ची से बचें.
आज क्या नहीं करें - रविवार के दिन किसी को उधार देने से बचें.
उपाय - रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और ओम श्रीम श्रियै नमः मंत्र की एक माला का जाप करें.
मिथुन राशि- रविवार के दिन उधार दिया हुआ पैसा आना शुरू हो जाएगा. छोटे-मोटे आयोजन धार्मिक आयोजन या मांगलिक प्रसंग आपकी खुशी को चैगुना कर देंगे.
आज क्या करें- रविवार के दिन प्रसन्नचित्त रहें और दूसरों को खुशी प्रदान करें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन दूसरों को व्यथित ना करें और परेशान भी ना करें.
उपाय - रविवार के दिन किसी भी गरीब या कर्मचारी को मिष्ठान भोजन खिलाएं.
कर्क राशि- रविवार के दिन विद्यार्थी वर्ग आवेश से बना बनाया खेल बिगाड़ सकते हैं. उन्हें आधिकारिक परेशानी रहेगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन शुभ काम पर जाने से पूर्व चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाएं और उसका माथे पर तिलक लगाएं.
आज क्या ना करें- रविवार के दिन गंदगी ना फैलाएं और झाड़ू या बुहारी को लांघे नहीं.
उपाय- रविवार के दिन हरी सब्जी का सेवन आधिकारिक करें और हरे रंग का सुगंधित रुमाल पास में रखें.
सिंह राशि- रविवार के दिन धार्मिक और सामाजिक महत्व की यात्राओं को आज अंजाम दे सकते हैं. वहीं बच्चों के शादी विवाह मांगलिक प्रसंग और उनकी शिक्षा के संदर्भ में आप इधर-उधर जा सकते हैं.
आज क्या करें- रविवार के दिन घर पर आए मेहमानों का स्वागत सत्कार तन मन से करें.
आज क्या नहीं करें- रविवार के दिन लापरवाही ना करें.
उपाय- रविवार के दिन जीवनसाथी का सम्मान करें और उनकी पसंद का ख्याल रखें.
कन्या राशि- रविवार के दिन व्यक्तिगत लाभ के लिए दूसरों का आहत भी कर सकते हैं. कल की गई यात्रा सुखद फल नहीं देगी.
आज क्या करें- रविवार के दिन सभी का हित की भलाई करें. दूसरों के बारे में अच्छा सोचे.
आज क्या ना करें- रविवार के दिन अपने सहकर्मी या घर के नौकर चाकर से ज्यादा काम ना करें.
उपाय- रविवार के दिन जहां तक संभव हो प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व स्नान करें और मंदिर जाए. पश्चात ही अन्न जल ग्रहण करें.