Alia bhatt Baby Girl: बॉलीवुड स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर गुरुवार की सुबह को अपनी बच्ची को अस्पताल से घर ले आए हैं. दोनों कलाकारों को गाड़ी में साथ देखा गया. जब वह अपनी बच्ची को घर ला रहे थे, इस दौरान आलिया ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 नवंबर को हुई थी बेटी
6 नवंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने और रणबीर के संयुक्त नोट में अपने पहले बच्चे के जन्म की घोषणा की थी. इसमें लिखा था कि हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर, हमारा बच्चा यहां है, यह बहुत जादुई लड़की है. हम बहुत खुश हैं, प्यार, प्यार, प्यार. आलिया और रणबीर. 2018 में ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के सेट पर डेटिंग शुरू करने वाले इस जोड़े ने इस साल की शुरूआत में अप्रैल में शादी की थी. 


पिछले महीने आलिया की गोद भराई हुई थी
बता दें कि पिछले महीने ही आलिया भट्ट की गोद भराई की रस्में हुई थी. बी-टाउन के कई सेलेब्स इस सेरेमनी में शामिल हुए थे. इन रस्मों में कपूर और भट्ट खानदान ने कपल और उनके होने बच्चे को आशीर्वाद दिया था. आलिया ने इस गोद भराई की कई फोटो खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 


शादी के 4 महीने बाद प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट
बता दें कि आलिया ने शादी के 4 महीने बाद 27 जून को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. आलिया ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, 'हमारा बेबी..जल्द आ रहा है.' फोटो में आलिया अल्ट्रासाउंड कराते हुए नजर आ रही थी, जिसमें पति रणबीर भी उनके साथ नजर आ रहे थे. रणबीर और आलिया की अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार दोनों  फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आए थे. 
इनपुट-आईएएनएस


यह भी पढ़ें- ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना संग भोजपुरी फिल्म ‘पैक अप’ की पूरी हुई शूटिंग