पटना: बिहार में नए DGP की खोज अब खत्म हो गई है. 1989 बैच के IPS आलोक राज को बिहार का नया DGP बनाया गया. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि आलोक राज को IPS आरएस भट्टी की जगह बिहार का डीजीपी बनाया गया है. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के DG के पद के साथ ही अगले आदेश तक वो डीजीपी का भी प्रभार संभालेंगे. वहीं बिहार का DGP बनाए जाने के बाद उन्होंने सीए नीतीश कुमार से मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार के नए डीजीपी बनाए गए आलोक राज एक नहीं बल्कि कई फन के माहिर हैं. बेहतर पुलिसिंग को लेकर एक तरफ जहां उन्हें कड़क पुलिस ऑफिसर के रूप में जाना जाता है तो वहीं दूसरी तरफ वो संगीत के भी साधक हैं. आलोक राज बिहार विधानसभा चुनाव यानी 31 दिसंबर 2025 तक राज्य के डीजीपी रहेंग. बता दें कि पिछली बार भी बिहार का डीजीपी बनाने को लेकर आलोक राज के नाम की चर्चा हुई थी. लेकिन वरिष्ठता के बावजूद पिछली बार उनका नाम दरकिनार किया गया. पिछली बार आलोक राज के बिहार में रहते हुए भी आरएस भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर बिहार का पुलिस महानिदेशक बना दिया गया था.


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: जनसमस्याओं के मौके पर निपटारे के लिए 4,351 पंचायतों में कैंप लगाएगी झारखंड सरकार, लॉन्च किया विशेष अभियान


बता दें कि आलोक राज बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया के नउरा गांव के निवासी हैं. इनके दो भाई विदेश में रहते हैं, जबकि उनकी एक बहन डॉक्टर है. वहीं आलोक राज की पत्नी दूरदर्शन पटना में न्यूज रीडर के तौर पर काम कर चुकी हैं. वहीं उनके ससुर डीएन सहाय भी बिहार के DGP पद पर रह चुके हैं.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!