Bihar: अशोका बिल्डकॉन बिहार में 9 हजार करोड़ रुपये करेगी निवेश, लगाएगी हरित हाइड्रोजन संयंत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2567432

Bihar: अशोका बिल्डकॉन बिहार में 9 हजार करोड़ रुपये करेगी निवेश, लगाएगी हरित हाइड्रोजन संयंत्र

Bihar News: निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी अशोका बिल्डकॉन ने बिहार में हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाने के लिए 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (नवीकरणीय ऊर्जा) मयंक शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

अशोका बिल्डकॉन बिहार में 9 हजार करोड़ रुपये करेगी निवेश, लगाएगी हरित हाइड्रोजन संयंत्र

पटना: Bihar News: निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी अशोका बिल्डकॉन ने बिहार में हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाने के लिए 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (नवीकरणीय ऊर्जा) मयंक शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

कंपनी ने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ के दौरान प्रस्तावित संयंत्र में निवेश के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. महाराष्ट्र स्थित यह कंपनी राजमार्ग निर्माण, बिजली वितरण और सौर क्षेत्र की परियोजनाओं में काम करती है. शर्मा ने कहा कि कंपनी बिहार में 1,250 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करेगी और स्वच्छ बिजली का उपयोग हरित हाइड्रोजन बनाने के लिए करेगी. 

यह भी पढ़ें- Bihar: जेके लक्ष्मी सीमेंट करेगी बिहार में निवेश, मधुबनी में रु500 करोड़ में लगाएगी टीपीए प्लांट

उन्होंने कहा, “संयंत्र के पहले चरण की योजना बिहार के बेगूसराय में बनाई जा रही है.” हरित हाइड्रोजन ऊर्जा का सबसे स्वच्छ ज्ञात स्रोत है, जिसे जलाने से सिर्फ पानी बनता है. शर्मा ने कहा कि परियोजना के पहले चरण को सभी मंजूरी मिलने की तारीख से चालू होने में 1.5 से दो साल लगेंगे. इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा. 

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, अशोका बिल्डकॉन 31 मार्च, 2024 तक 11,697 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर चुकी है. इनमें से सड़क और रेलवे परियोजना 6,214 करोड़ रुपये की है, जो कुल परियोजनाओं का 53 प्रतिशत है. बिजली पारेषण एवं वितरण परियोजनाएं 4,796 करोड़ रुपये की हैं.
इनपुट- भाषा के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news