Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप का रोमांच, पाकिस्तान को मिली सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1739193

Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप का रोमांच, पाकिस्तान को मिली सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी

Asia Cup 2023: लंबे इंतजार के बाद एशिया कप की तारीखों को ऐलान कर दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त 2023 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 17 सितंबर 2023 को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप का रोमांच, पाकिस्तान को मिली सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी

पटना:Asia Cup 2023: लंबे इंतजार के बाद एशिया कप की तारीखों को ऐलान कर दिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त 2023 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 17 सितंबर 2023 को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि लंबे समय से एशिया कप की मेजबानी को लेकर विवाद चल रहा था जो कि अब खत्म हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टुर्नामेंट के लिए पाकिस्तान द्वारा सुझाए गए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रुप से आयोजित किया जाएगा. भारतीय टीम  इस टुर्नामेंट में अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी वहीं टूर्नामेंट की शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की तारीखों का ऐलान करते हुए एक प्रेस नोट जारी किया है. इस प्रेस नोट में कहा गया है कि ‘यह घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है कि 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक एशिया कप 2023 आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें इस दौरान कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी. टूर्नामेंट को इस बार हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान में चार मैच और श्रीलंका में बाकी के नौ मैच खेले जाएंगे.’

वहीं एशिया कप 2023 के  लिए टीमों को दो ग्रूप में बांटा जाएगा. इन ग्रूपों में कौन-कौन सी टीमें होगी जल्द ही इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा. दोनों ग्रूप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 का मुकाबला खेलेगी. जिसके बाद इन 4 टीमों में से दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा. फाइनल मैच का आयोजन श्रीलंका में होने वाला है. इस साल एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के मंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कही बड़ी बात, कहा- अगर जनता चाहती है तो...

Trending news