भोजपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज, 15 लोगों को किया गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट के आरोपियों सहित जुआ-गेसिंग के धंधे में लगे 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरा : भोजपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट के आरोपियों सहित जुआ-गेसिंग के धंधे में लगे 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस,1 खोखा, 9 बाइक, 1 कार, 7340 नगद, चांदी के कुछ गहने और जुआ खेलने के कई सामान बरामद किए हैं.
तीन अलग-अलग मामलों में 15 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने ये कार्रवाई नगर चरपोखरी और कोईलवर थाना इलाकों में की है. इस बात की जानकारी आज आरा में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी. गुरुवार की देर शाम नगर थाना इलाके के रघुटोला मुहल्ले में बदमाशों द्वारा दिवाली का खर्चा न मिलने पर एक युवक के पैर में गोली मारने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नगर थाना के रघुटोला निवासी रामनेह यादव बताया जा रहा है जिसके पास से पुलिस ने गोलीबारी में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
दीपावली से पहले जुआरी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
दूसरा मामला भी नगर थाना से जुड़ा है, जहां जुआ और गेसिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 7340 नगद, तास के पत्ते, 7 बाइक, 6 मोबाइल, 1 कैलकुलेटर सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.
बालू के अवैध खनन के खिलाफ भी पुलिस ने की कार्रवाई
तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव में 10 अक्टूबर को लूट के दौरान एक ज्वैलरी दुकानदार को गोली मारकर जख्मी करने के आरोपी दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है. चरपोखरी के प्रीतमपुर और सूर्यपुरा से गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए चांदी के कुछ जेवरात और दो मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं चौथी कार्रवाई में कोईलवर पुलिस ने इलाके का महुई सोन घाट पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 1 कार, 2 बाइक और 3 मोबाइल बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने कोईलवर और बड़हरा स्थित सोन नदी से बालू का अवैध खनन और परिवहन कर रहे 20 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 21 ट्रैक्टर, 3 नाव, और 4 पोकलेन बरामद किए हैं. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी ने बताया कि बालू के अवैध खनन के खिलाफ ये कार्रवाई भोजपुर पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगी.
(Report- Manish Kumar Singh)
ये भी पढ़ें- एक मासूम प्रेम कहानी जिसमें दिखेगा दादा-पोते का प्यार, अवधेश मिश्रा लेकर आ रहे हैं 'दादू - आई लव यू'