Bihar 45 Vibhag New Vacancy: खुशखबरी! बिहार के इन सरकारी विभागों में निकलेगी बंपर भर्तियां, युवा देखें नई भर्ती की लिस्ट
Bihar Sarkari Naukri: बिहार के 45 विभागों में जल्द ही भर्तियां शुरू होने वाली हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भर्तियां जल्दी आ सकती हैं.
Bihar 45 Vibhag New Vacancy: बिहार में युवाओं जल्द से जल्द रोजगार मिले इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. बिहार में जल्द ही 45 विभागों में नई भर्तियां होने वाली हैं, जिससे काफी लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है. इन विभागों में शिक्षा, कृषि, पंचायती राज समेत कई अन्य क्षेत्रों में पदों पर भर्तियां होंगी. यदि आप इन भर्तियों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.
45 विभागों में निकलेगी भर्ती
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के 45 विभागों में भर्तियां जल्दी ही शुरू की जाएंगी, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार ये भर्तियां जल्द ही आ सकती हैं. जैसे ही इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा, हम आपको सूचित कर देंगे. आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स को जॉइन कर सकते हैं ताकि समय पर अपडेट्स प्राप्त कर सकें.
इन विभागों में निकली भर्ती
बिहार के सरकार विभाग के करीब 45 विभागों में नौकरी निकलने वाली है. युवाओं से अपील है इन भर्तियों के लिए अपनी तैयारी को पूरा कर लें. जैसे ही भर्ती निकले तो उसरे तुरंत भर लें. आइए जानें किन विभाग में कितनी निकली भर्ती.
शिक्षा विभाग: 2,17,591 पद
समाज कल्याण विभाग: 1,84,000 पद
स्वास्थ्य विभाग: 65,734 पद
गृह विभाग: 41,414 पद
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग: 15,214 पद
जल संसाधन विभाग: 13,712 पद
ग्रामीण विकास विभाग: 11,784 पद
लघु जल संसाधन विभाग: 7,548 पद
परिवहन विभाग: 7,521 पद
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग: 7,163 पद
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग: 6,688 पद
खाद्य उपभोग एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग: 6,261 पद
ऊर्जा विभाग: 5,563 पद
पंचायती राज विभाग: 5,551 पद
श्रम संसाधन विभाग: 5,039 पद
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग: 4,814 पद
सामान्य प्रशासन विभाग: 3,845 पद
भवन निर्माण विभाग: 3,828 पद
ग्रामीण कार्य विभाग: 3,346 पद
योजना एवं विकास विभाग: 3,128 पद
कृषि विभाग: 3,015 पद
मंत्रिमंडल सचिवालय: 2,994 पद
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग: 2,520 पद
पथ एवं निर्माण विभाग: 2,465 पद
मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग: 2,081 पद
नगर विकास आवास विभाग: 1,948 पद
वित्त विभाग: 1,506 पद
वाणिज्य कर विभाग: 1,479 पद
आपदा प्रबंधन विभाग: 1,065 पद
गन्ना उद्योग विभाग: 1,096 पद
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग: 1,047 पद
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग: 762 पद
उद्योग विभाग: 677 पद
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग: 430 पद
निगरानी विभाग: 361 पद
खाद्य एवं भूतत्व विभाग: 301 पद
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण: 218 पद
सहकारिता विभाग: 216 पद
विधि विभाग: 128 पद
पर्यटन विभाग: 91 पद
निर्वाचन पद: 25 पद
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग: 31 पद
संसदीय कार्य विभाग: 17 पद
ये भी पढ़िए- Bihar Weather: सावधान! खतरे के निशान से उपर बह रही गंगा जैसी कई नदियां, 24 घंटे में ठनका की चेतावनी जारी