Aurangabad News: बिहार के शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने के लिए केके पाठक ने जिस तरह की सख्त नियम बनाए थे, उनके जाने के बाद भी इन नियमों में जरा सी भी ढील नहीं दी गई है. इसी क्रम में एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. बिहार के औरंगाबाद में 1,610 विद्यालयों के हेडमास्टर और प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन को रोक दिया गया है. कहा गया है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर 80% से कम स्टूडेंट की एंट्री हुई है. इसी को लेकर औरंगाबाद के 1610 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की ओर से इस कार्रवाई को लेकर एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में वेतन बंद करने का कारण भी बताया गया है. पत्र में कहा गया है कि सभी 1610 स्कूलों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों की तरफ से ई शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों की 80% से कम एंट्री की गई है, जबकि विभागीय निर्देशानुसार शत प्रतिशत एंट्री की जानी है. इस कारण से विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोका जाता है.


ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षक की हैवानियत, छात्र की उधेड़ दी चमड़ी, बेहोश होने तक पीटा


जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के दाउदनगर प्रखंड के 109, गोह प्रखंड के 163, औरंगाबाद प्रखंड के 147, रफीगंज प्रखंड के 209, ओबरा प्रखंड के 135, नबीनगर प्रखंड के 232, कुटुंबा प्रखंड के 135, देव प्रखंड के 124, हसपुरा प्रखंड के 102, मदनपुर प्रखंड के 116 और बारुण प्रखंड के 138 प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया है. शिक्षा विभाग की ओर से अगले आदेश तक वेतन रुका रहेगा. इस कार्रवाई से अन्य जिलों के प्रधानाध्यापक सावधान हो गए हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.