पटना: Bihar B.Ed Entrance Test Result: बिहार में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन के लिए 26 जून को हुए परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारीक वेबसाइट www.biharcetintbed-lnmu.in पर रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में मात्र 52.39 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल रहे हैं. जिसमें निर्मली (सुपौल) के जय आनंद को पहला स्थान मिला है. जय को 120 अंक में 94 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, पटना के गर्दनीबाग की आस्था सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. आस्था को 120 में 88 अंक मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अभ्यर्थी अपना रौल नंबर और जन्मतिथि वेबसाइट पर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4783 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया था, जिनमें 3525 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 1847 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. सफल होने वाले अभ्यर्थियों में 995 महिलाएं व 852 पुरुष शामिल हैं, जिनका प्रतिशतत क्रमश: 51:18 और 53:88 है.


सीइटी-आइएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए छह जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जो 15 जुलाई तक चलेगी. सफल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सभी सफल अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये, एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये, इबीसी, बीसी, इडब्ल्यूएस, महिला, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.


ये भी पढ़ें- Sawan 2023: सावन के तीसरे दिन उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, दो दिनों में एक लाख से ज्यादा भक्तों ने भरा जल