Bihar: मोस्ट वांटेड छोटू मिश्रा हुआ गिरफ्तार, 5 दिन पहले ठेकेदार को गोलियों से किया था छलनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar939510

Bihar: मोस्ट वांटेड छोटू मिश्रा हुआ गिरफ्तार, 5 दिन पहले ठेकेदार को गोलियों से किया था छलनी

Bhojpur News: भोजपुर की पुलिस कुख्यात छोटू को पिछले छह माह से सरगर्मी से खोज रही थी.

छोटू मिश्रा हुआ गिरफ्तार

Bhojpur: भोजपुर जिले में आतंक का पर्याय बना छोटू मिश्रा (Chhotu Mishra) आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पिछले 6 माह से पुलिस के लिए सरदर्द बना छोटू मिश्रा कई संगीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बन चुका था. भोजपुर पुलिस (Bhojpur Police) जिस कुख्यात छोटू मिश्रा को एक साल से ढूंढ रही थी, उस दुर्दांत को भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने आखिरकर गुप्त सूचना पर खुद ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारी ने दल बल के साथ निकल कर कोईलवर इलाके से उसे दबोच लिया है. वह शहर में सरेआम एक युवा ठेकेदार राजू यादव को गोलियों से भून कर भाग निकला था. कांड के बाद पुलिस उसके पीछे लगी रही, लेकिन वह बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए निकल गया. हत्याकांड के बाद पुलिस को उसका क्लू नहीं मिल रहा था. इसके बाद उसको गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने खुद मोर्ची संभाल लिया. 

ठेकेदार राजू यादव की हत्या में कुख्यात छोटू मिश्रा और उसके सात गूर्गों के खिलाफ आरा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी जिसके बाद से उसकी तलाश में पुलिस लग गई थी. छोटू मिश्रा और उसके गूर्गों पर जमीन के विवाद में ठेकेदार की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पोखरे पर कब्जे का विवाद भी बताया जा रहा है. ठेकेदार हत्याकांड के बाद से छोटू की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी मगर पुलिस को कामयाबी नही मिल रही थी.

गौरतलब है कि बीते 11 जनवरी को पुलिस के साथ छोटू मिश्रा की मुठभेड़ हुई थी. उसमें वह तो बच कर भाग निकला था, लेकिन उसकी मां गोली की शिकार हो गयी थी. उसके बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन छह माह बाद भी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. लगातार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए दबिश दिए जाने के बावजूद छोटू मिश्रा बच-बच कर आरा पहुंचता है. आरा में शनिवार को छोटू ने एक ठेकेदार को धमकी दी, पर पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी.

इसके बाद रविवार को उसने अपने गूर्गों के साथ ठेकेदार को सपना सिनेमा मोड़ पर सरेराह गोलियों से भून दिया और भाग निकला. सीसीटीवी फुटेज से हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई थी जिसके बाद से इस कांड की मॉनिटरिंग खुद भोजपुर एसपी राकेश दुबे कर रहे थे.

इसके अलावा, चर्चित ठेकेदार राजू यादव हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी थी. पुलिस ने जल्द ही सभी चिन्हित अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये हत्या कांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनमें एक छोटू मिश्रा भी शामिल था जबकि दो की पहचान विपुल और गोलू के रूप में की गयी है.  विपुल मूल रूप से धनगाईं इलाके का रहने वाला है. छोटू मिश्रा भी आरा के आनंद नगर इलाके में ही रहता था और वह मूल रूप से रोहतास का रहने वाला है.

इससे पहले छोटू ने महज थप्पड़ जड़ने पर एक छात्र सहित दो युवकों को गोली मार दी थी. यही नहीं मोस्ट वांटेड छोटू लूट और अप्राकृतिक यौनाचार में भी आरोपित रह चुका है. भोजपुर जिले में एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात छोटू मिश्रा हीरो बनने की राह पर चल पड़ा था.  पुलिस मुडभेड़ और ठेकेदार की हत्या के बाद मोस्ट वांटेड बन चुका छोटू मिश्रा शातिर बदमाश है. छोटू मिश्रा उर्फ चंदन फौजी का बेटा बताया जाता है. छोटू मिश्र मूल रूप से रोहतास के मधुकरपुर का निवासी है.  

Trending news