Bihar Board Exam 2024 10th Date Sheet: जारी हुई बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट, यहां देखें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1994073

Bihar Board Exam 2024 10th Date Sheet: जारी हुई बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट, यहां देखें

Bihar BSEB Board Exam 2024 10th Date Sheet: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (4 दिसंबर), सोमवार को कक्षा 10वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है.

Bihar Board Exam 2024 10th Date Sheet: जारी हुई बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट, यहां देखें

पटनाः Bihar BSEB Board Exam 2024 10th Date Sheet: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (4 दिसंबर), सोमवार को कक्षा 10वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. मैट्रिक की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 23 फरवरी 2024 तक चलेंगी. वहीं इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा.

BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी
बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी जानकारी साझा की है. बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी की गई है. कक्षा 10वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते है.   

यह भी पढ़ें- BPSC Result: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए पास, ऐसे चेक करें

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 की तिथियां
तिथि        प्रथम पाली    द्वितीय पाली 

15 फरवरी   मातृभाषा      मातृभाषा
16 फरवरी    मैथेमेटिक्स    मैथेमेटिक्स 
17 फरवरी    द्वितीय भारतीय भाषा    द्वितीय भारतीय भाषा
19 फरवरी    पॉलिटिकल साइंस  पॉलिटिकल साइंस 
20 फरवरी    साइंस                          साइंस
21  फरवरी    इंग्लिश जनरल              इंग्लिश जनरल
22 फरवरी    एच्छिक विषय    एच्छिक विषय
23  फरवरी   व्यावसायिक एच्छिक विषय

ऐसे करें कक्षा 10वीं के छात्र डेट शीट डाउनलोड
- बिहार बोर्ड दसवीं के छात्र परीक्षा टाइम टेबल चेक करने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 
- BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के नाम से लिंक दिए होंगे.
- इसके बाद कक्षा 10वीं टाइम टेबल पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और एक पीडीएफ फाइल दिखेगा.  
- यहां से आप डेट शीट चेक कर सकते है और प्रिंट डाउनलोड कर सकते है.
- परीक्षा के जुड़ी जानकारी पाने के लिए छात्र वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.  

यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam 10th & 12th Datesheet Live: बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की डेटशीट जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड

Trending news