बिहार में पिछले 24 घंटे में Corona के 1007 नए मामले, 34 जिलों में 50 से कम केस
Bihar Samachar: बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के कई जिलों में की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार कम हो रहा है.
Patna: बिहार में कोरोना (Corona Cases In Bihar) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के कई जिलों में की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार कम हो रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1007 मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा राज्य में 24 घंटे में किसी जिले में 100 केस नहीं मिले हैं. 34 जिलों में से 50 से कम केस सामने आए हैं. जबकि 12 जिलों में 10 से कम केस दर्ज किये गए हैं. वहीं, 4 जिलों में 83 से कम मरीज मिले हैं.
राज्य में सबसे ज्यादा 83 मामले सुपौल में दर्ज किये गए हैं. राजधानी पटना में कोरोना के 71 मामले दर्ज किये गए हैं. इसके अलावा मुंगेर में कोरोना के 67 मामले सामने आए हैं. बांका जिला में कोरोना संक्रमण के सबसे कम 1 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,13,880 टेस्ट हुए.
अब तक बिहार में कुल 6,97,229 मरीज ठीक हुए हैं. अभी प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9627 है. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी फीसदी 97.90 है. इस तरह साफ है कि राज्य में कोरोना के मामले में कमी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार: 1977 में पहली बार इलेक्शन लड़े थे नीतीश कुमार, जानें किस नेता से मिली थी हार
प्रदेश में रिकवरी रेट 97.80 फीसदी पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटे में 2,090 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक सूबे में 6 लाख 95 हजार 562 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.