Patna: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्ति की मौत हो गई है. इस तरह अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या रविवार को 9492 हो गई. वहीं, पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717215 हो गयी है.
 
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में शनिवार अपराह्नन चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 487 नए मामले प्रकाश में आए हैं. इनमें से गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 45 मामले सामने आए हैं.
 
प्रदेश में अब तक सामने आए 717215 संक्रमित लोगों में से 702411 मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 868 मरीज भी शामिल हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 110037 नमूनों की जांच की गयी जबकि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 31323290 नमूनों की जांच की गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Sheikhpura: जिले के 3 शिक्षक वैक्सीनेशन को लेकर फैला रहे थे भ्रम, हुई कार्रवाई
 
बिहार में वर्तमान में 5311 मरीज उपचाराधीन हैं. बिहार में रविवार को 52769 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया और प्रदेश में अबतक 12123362 लोग टीका ले चुके हैं.