पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का खेल जगत से पुराना नाता है. दरअसल, वो एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके है और यहीं वजह है कि वो हमेशा खेल से जुड़े रहते है. बुधवार को उन्होंने ट्विटर हैंडल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर के साथ उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता है. खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण व नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ खेला बैडमिंटन
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने शब्दों में लिखा की बिहार की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन खेला है. साथ ही कहा कि जिस मुकाम पर नीतू है आज बिहार उन पर गर्व कर रहा है. इसी तरह बिहार के अन्य युवा अपना भविष्य बना सके, इसके लिए बिहार में विभिन्न योजनाओं पर कार्य चल रहा है. वहीं अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि 'बिहार का भविष्य आपके हाथों में हैं, इस बात की संतुष्टी हैं,हम सब बिहारियों को। बस 6 महीने में बिहार की स्पोर्ट्स पॉलिसी पास हो गई,जो सालों से रुकी थी. हर क्षेत्र मे काम हो रहा है. You are a fabulous player n a team player hence a WINNER. बहुत धन्यावाद मुझे आमंत्रित करने के लिए'.



विरोट कोहली के साथ खेल चुके है तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है. वो अकसर सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलते हुए अपना वीडियो शेयर करते रहते है. उपमुख्यमंत्री ने आठ जनवरी को अपना क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में तेजस्वी बिहार के युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. साथ ही बता दें कि तेजस्वी झारखंड की तरफ से एक रणजी मैच भी खेले हैं. दिल्ली अंडर-19 टीम में तेजस्वी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ थे. आईपीएल में भी उनका चयन हुआ था और 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें खरीदा था. हालांकि आईपीएल के दौरान उन्हें मैदान में खेलने का मौका कभी नहीं मिला है. अब वो बिहार के उप मुख्यमंत्री है लेकिन अपने राज्य के युवाओं को खेल जगत में आगे बढ़ाने में हमेशा आगे रहते है.


ये भी पढ़िए- अपने पहले टारगेट पर फोकस कर रहे हैं तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री पद संभालने को लेकर दी बड़ी जानकारी