Patna: बिहार राज्य में गंगा सहित अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद एनडीआरएफ, बिहटा (पटना) की 17 टीमें बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में तैनात हैं और लोगों की मदद में जुटी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड में एनडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को गंगा नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला तथा पटना जिले के बख्तियारपुर में दो गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया.


ये भी पढ़ें- गोपालगंज में दर्दनाक हादसा, नाव डूबने से 5 बच्चों की मौत


इसके अलावा NDRF की टीमें वर्तमान समय में मुंगेर, समस्तीपुर, भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर तथा बख्तियारपुर (पटना) जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं.


एनडीआरएफ 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय कुमार ने बताया कि टीम ने अब तक बाढ़ प्रभावित इलाकों से 1400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है तथा आपदा में फंसे 32 लोगों की जान बचाई है.


(इनपुट- आईएएनएस)