Bihar Gau Palan Anudan: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार समग्र गव्य विकास योजना की शुरूआत करने वाली है. इस योजना के तहत देसी गाय पालने पर सरकार की तरफ से 40 से लेकर 75 फीसदी तक का अनुदान मिलेगा. इस योजना का लाभ अत्यंत पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग के लोगों को ही मिलेगा मतलब हिंदूओं में कोई भी इस योजना का लाभ ले सकता है. इस योजना की शुरूआत 15 अगस्त से होगी और आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा. इसमें सबसे अधिक 75 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस योजना में अनुदानित राशि को चार कैटेगरी में बांटा गया है. जिसके तहत एससी/एसटी के लिए 75 प्रतिशत, सभी वर्गों के लिए 50 प्रतिशत और 15 व 20 गायों पर 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है. वहीं दो दुधारू गायों पर 2 लाख 42 हजार, चार दुधारू गायों पर 5 लाख 20 हजार, 15 गायों पर 20 लाख 20 हजार और 20 गायों पर 26 लाख 70 हजार ऋण का प्रावधान है. बिहार सरकार की इस योजना से न सिर्फ देसी गायों की नस्ल बढ़ेगी, बल्कि पौष्टिक दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा. 


ये भी पढ़ें- बिहार में करीब 5 लाख किसानों को मिलेगा एकदम फ्री बिजली कनेक्शन, ये कागजात रखेंगे पास



योजना का लाभ लेने के लिए 15 अगस्त से आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. आवेदकों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. इस योजना के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सब्सिडी धनराशि गाय पालकों के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 3,583 इकाई लगाई जानी हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में 3,355 लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया था. 


योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज


  • आधार कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • बैंक अकाउंट

  • बेरोजगार प्रमाण पत्र/किसान 

  • जानवरों हेतु जमीन



ये भी पढ़ें- Good News: बिहार के इन 7 शहरों में गरीबों के लिए बनेंगे आलीशान फ्लैट, ऐसे मिलेगा लाभ


कैसे करें आवेदन?


  • गौ पालन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • होम पेज पर ही आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा.

  • जिसको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं.

  • इसके पश्चात आपको देसी गांव से संबंधित एवं स्वयं से संबंधित जानकारी दर्ज करनी है.

  • इसी के साथ स्वयं से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी ऑनलाइन अपलोड कर देना है.

  • इसके पश्चात फॉर्म को सबमिट करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

  • इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने पर अधिकारियों द्वारा आपके स्थान एवं गायों की पुष्टि की जाएगी.

  • आपको योजना के माध्यम से मिलने वाली अनुदान राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.