Bihar Heat Wave: पोलिंग पार्टी पर मौसम की मार, हीटवेव से अब तक 11 चुनाव कर्मियों की मौत, 50 से ज्यादा हुए बीमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2271013

Bihar Heat Wave: पोलिंग पार्टी पर मौसम की मार, हीटवेव से अब तक 11 चुनाव कर्मियों की मौत, 50 से ज्यादा हुए बीमार

Bihar Heat Wave: गुरुवार को नालंदा और सीवान में चुनाव ड्यूटी में लगे एक-एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मौत का कारण लू लगना बताया जा रहा है. वहीं सासाराम संसदीय क्षेत्र में चुनाव में लगे दो मतदान कर्मियों ने लू लगने की वजह से दम तोड़ दिया.

चुनाव में दिख रहा गर्मी का असर (फाइल फोटो)

Bihar Heat Wave: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हीटवेव ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है. सुबह से ही होने वाली प्रचंड गर्मी से लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं और हीटवेव लोगों की जान ले रही है. गुरुवार (30 मई) को बिहार के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. बक्सर में तापमान सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इतनी प्रचंड गर्मी से चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारी काफी परेशान हो रहे हैं. इस भीषण गर्मी में बिहार में चुनावी ड्यूटी में लगे अबतक 11 कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा बीमार हो गए हैं. 

गुरुवार को नालंदा और सीवान में चुनाव ड्यूटी में लगे एक-एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मौत का कारण लू लगना बताया जा रहा है. वहीं सासाराम संसदीय क्षेत्र में चुनाव में लगे दो मतदान कर्मियों ने लू लगने की वजह से दम तोड़ दिया. एक मृतक चैनपुर में तो दूसरा भगवानपुर में पोस्टेड था. दोनों चुनाव सामग्री लेकर आए ही थे कि बीमार पड़ गए और दम तोड़ दिया. दोनों मतदान कर्मियों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. 

ये भी पढ़ें- गर्मी बरपा रही कहर, गया में टूटा दशकों का रिकॉर्ड, हीट वेव की चपेट में 11 जिले 

उधर भोजपुर जिले में भी चुनाव कार्य में लगे तीन कर्मी हीट वेव के शिकार हो गए और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कटिहार से अरवल में चुनाव ड्यूटी करने आए होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मृत गोदानी सिंह महाविद्यालय में ड्यूटी पर लगाया गया था. गुरुवार की देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक होमगार्ड जवान का नाम सीताराम साह है जोकि चुनाव ड्यूटी के लिए अरवल आए थे. अरवल में 40 से अधिक चुनाव कर्मचारी बीमार हो गए हैं. वहीं कैमूर के सासाराम संसदीय क्षेत्र में कई पुलिसकर्मी सहित 30 से 40 अस्पताल में भर्ती हैं. 

ये भी पढ़ें- बिहार में इस दिन से मिलेगी गर्मी से राहत, मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट

बता दें कि बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है. सासाराम, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी, जहां करीब 1.62 करोड़ मतदाता 134 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. चुनाव पर प्रचंड गर्मी का असर साफ देखने को मिल सकता है. अभी तक हुए चुनाव में भी कम वोटिंग के पीछे भीषण गर्मी को बड़ा कारण बताया जा रहा है. 

Trending news