Weather Update: बिहार में मौसम ने बदली करवट! अगले 2-3 दिनों में 39 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
Bihar Weather News: अगले एक दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपस रहेगा.
Patna: बिहार में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. लंबे समय से चल रही बारिश के बाद प्रदेश अब नमी युक्त गर्मी झेल रहा है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, अगले एक दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपस रहेगा. अधिक गर्मी की वजह से कुछ एक जगहों पर स्थानीय तौर पर बादल बन सकते हैं. हालांकि, इस दौरान बूंदाबांदी होने की काफी कम संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar: राज्य में उठी चक्रवाती हवाएं, पटना सहित कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, गर्मी से मॉनसून से पहले कोई खास राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मॉनसूनी हवा अरब सागर से दक्षिण के प्रदेशों से गुजरती हुई बंगाल की खाड़ी पार करके उत्तर पूर्व पहुंच रही है. बिहार में भी जून मध्य तक मॉनूसन दस्तक दे सकता है.